ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना का कहर: कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत, 411 मरीज ने दी कोरोना को मात, 324 नए पॉजिटिव आए सामने - बाड़मेर में 324 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

बाड़मेर में कोरोना के लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहा है. रविवार को जिले में 324 नए कोरोना के मामले सामने आए. साथ ही 13 मरीजों की मौत हुई है.

barmer latest news  rajasthan latest news
बाड़मेर में कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:17 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोरोना के कहर से रविवार को 13 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि दो दिनों में 1 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 324 नए कोरोना पॉजिटिव केस मामले भी सामने आए हैं.

बता दें कि जिले में रविवार को प्राप्त 3553 आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में 324 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस की संख्या 3331 हो गई है.

राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 457 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83 मरीज, राजकीय गर्ल्स कोलेज बाड़मेर में 15 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविधालय बालोतरा में 3 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 76 मरीज और 42 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें: बाड़मेर की 2 हजार गांव कोरोना की चपेट में..गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से फेल

इसके साथ ही 2 हजार 655 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं. डॉ. बिश्नोई ने बताया कि 411 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. जिनको रविवार को डिस्चार्ज किया गया. इसेक अलावा नये मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 11 हजार 359 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

साथ ही 169 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 285 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 72 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.

बाड़मेर. जिले में कोरोना के कहर से रविवार को 13 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि दो दिनों में 1 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 324 नए कोरोना पॉजिटिव केस मामले भी सामने आए हैं.

बता दें कि जिले में रविवार को प्राप्त 3553 आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में 324 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस की संख्या 3331 हो गई है.

राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 457 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83 मरीज, राजकीय गर्ल्स कोलेज बाड़मेर में 15 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविधालय बालोतरा में 3 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 76 मरीज और 42 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें: बाड़मेर की 2 हजार गांव कोरोना की चपेट में..गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से फेल

इसके साथ ही 2 हजार 655 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं. डॉ. बिश्नोई ने बताया कि 411 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. जिनको रविवार को डिस्चार्ज किया गया. इसेक अलावा नये मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 11 हजार 359 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

साथ ही 169 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 285 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 72 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.