बाड़मेर. दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात की मरकज में कोरोना संक्रमित मिलने से देश में हड़कम्प मच गया है. इस बीच तबलीगी जमात में शामिल 13 लोगों को बाड़मेर जिले में बॉर्डर के इलाके के पास एक मदरसे में आइसोलेट किया गया है.
बता दें कि तबलीगी जमात से तालुक रखने वाले लोग 25 फरवरी को दिल्ली से चलकर जैसलमेर आए और 25 फरवरी से 18 मार्च तक जैसलमेर जिले में रहे थे. 19 मार्च को वो जमात के लोग जैसलमेर से बाड़मेर पहुंचे थे. उसके बाद से उनको मदरसे में आइसोलेट किया गया है. उन सभी 12 लोगों की कोरोना वायरस की जांच करवाई गई है. अभी तक उन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं.
ये पढ़ेंः बाड़मेर: कोरोना संदिग्ध बताकर 3 बंदियों ने की जेल से फरार होने की नाकाम कोशिश
वहीं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ये सभी लोग स्वस्थ हैं. पुलिस गार्ड विशेष रूप से इनकी देखरेख कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को 19 मार्च को ही इसकी सूचना मिल गई थी, उनको तभी से आइसोलेशन में रखा गया है. इनको समाज के अन्य लोगों से कोई सम्पर्क नहीं करने की हिदायत दी गई है.
साथ ही कलेक्टर ने बताया कि ये सभी लोग उस जमात से तालुक जरूर रखते हैं. लेकिन 13 से 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में जो तबलीकी जमात आयोजित हुआ था, उसमें शरीक नहीं हुए थे. उससे पहले ही यह लोग जैसलमेर में आ चुके थे. इन लोगों की नियमित रूप से जांच की जा रही है और इन पर निगरानी भी रखी जा रही है.