बाड़मेर: बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर के पचपदरा की रिफाइनरी इलाके में दो बसों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 25 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में बालोतरा के नाहटा अस्पताल में लाया गया. अपने साथियों को हादसे का शिकार देख मजदूरों ने जबरदस्त उत्पात मचाया और बस में तोड़फोड़ की.
तीसरी आंख ने खोली पुलिस की झूठी कहानी, फॉर्च्यूनर कार ने मारी थी एंबुलेंस को टक्कर
हादसे के बाद बस पलटी खा चुकी थी बस में सवार मजदूरों ने इमरजेंसी गेट और शीशे तोड़ कर अपनी जान बचाई. घायल मजदूरों के अनुसार उनकी मिनी बस को सामने से टक्कर मारी गई. जिससे बस पलट गई और हादसा पेश आया.
हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें बेकाबू मजदूर जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ करते देखे जा सकते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पाती मजदूरों को शांत करवाया.
पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया- रिफाइनरी में सुबह मजदूर काम करने के लिए मिनी बस और बस के बीच टक्कर हो गई थी. घायलों को अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज करवाया जा रहा है.