बाड़मेर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की रफ्तार पिछले दो दिनों से धीमी पड़ चुकी है जो शुभ संकेत है. वहीं संक्रमितों की तुलना में अधिक संक्रमित अब नेगेटिव भी हो रहे हैं. शुक्रवार को आई 2702 कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में जिले में 203 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और शुक्रवार को अपने घरों पर आइसोलेट और चिकित्सा संस्थानों में भर्ती 261 संक्रमित निगेटिव भी हुए हैं.
वहीं, नए संक्रमितों के साथ जिले के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 3166 पर पहुंच गया है. हालांकि शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की मौत भी हुई है. इससे जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा अब 195 पर पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में शुक्रवार को प्राप्त 2702 आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में 203 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जहां शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 3166 हो गई है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
उन्होंने बताया कि राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 529 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 90 मरीज, जिले के विभिन्न 20 कोविड कंसल्टेशन सेंटर में 178 मरीज भर्ती हैं. साथ ही 101 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर हैं. इसके अलावा जिले के निजी अस्पताल में 46 मरीज भर्ती हैं. इसी के साथ डॉ. बिश्नोई ने बताया कि 261 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. जिनको शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया है.
इसके अलावा नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 13066 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 195 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को जिले में 3 व्यक्ति की मृत्यु हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 380 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 64 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं.