सिवाना (बालोतरा). सिवाना उपखंड से निकलने वाले स्टेट हाइवे संख्या 66 पर मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत में गंभीर घायल हुए दो लोगों की मौत हो गई. घटना समदड़ी रोड़ गैस गोदाम के पास सिवाना की है.
सिवान से समदड़ी जोड़ने वाले स्टेट हाइवे संख्या 66 पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राह चलते टैक्सी ड्राइवर ने सिवाना अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए 108 की सहायता से बालोतरा रेफर कर दिया. बालोतरा पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.
सिवाना पुलिस हेड कांस्टेबल शैतान सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्रेमसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि बाइक पर सवार अंबालाल और जोगसिंह राजपुरोहित दोनो मेली गांव से सिवाना की तरफ जा रहे थे. उसी दरमियान तेज रफ्तार से पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिवाना अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बालोतरा रेफर कर दिया. बालोतरा अस्पताल पहुंचने पर दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सिवाना पुलिस ने बालोतरा अस्पताल पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया. घटना की सिवाना पुलिस जांच कर रही है.