बाड़मेर. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों ने विकल्प तलाशना भी शुरू कर दिया है. बाड़मेर जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के 14 छात्रों के एक दल ने एक ई-साइकिल तैयार की है. जो एक बार चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक चल सकती है.
इस ई-बाइक की लागत करीब 12 हजार आई है जो बैटरी से चलती है. एक बार अगर बैटरी को फुल चार्ज कर लिया जाए तो 25 किलोमीटर यह साइकिल बिना पैडल के चल जाती है. इतना ही नहीं बैटरी खत्म होने पर इसके पैडल से आप खुद भी चला सकते हैं. इसे बनाने वाले छात्रों की मानें तो इस साइकिल से प्रति किलोमीटर महज 20 पैसे का खर्च आता है.
इसे तैयार करने के लिए पिछले 1 महीने से पॉलिटेक्निक कॉलेज बाड़मेर के 14 छात्रों का एक दल लगातार रिसर्च कर रहा था. इन विद्यार्थियों ने 12 दिन लर्निंग और प्लान कर कंट्रोल मोटर बीएलडीसी का निर्माण किया और लैड AC बैटरी का उपयोग करके इसको बनाया है.
पुरानी साइकिल को ई-बाइक में तब्दील करने के लिए छात्रों ने 12 -12 वोल्ट की लेड बैटरी का इस्तमेल किया है. जिससे कुल क्षमता 24 वोल्ट की हो जाती है. साइकिल की सीट के नीचे ही एक मोटर लगाई गई है. एक कंट्रोल पैनल (रेस कंट्रोल) हैंडल के पास लगाया गया है. रात में अंधेरा दूर करने के लिए एक बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए करीब 7 घंटे का समय लगता है.
ई-साइकिल बाजार में मिलती है 25 हजार से : आमतौर पर अगर आप बाजार या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी ई-साइकिल खरीदने जाएंगे तो उसकी कीमत 25 हजार से 50 हजार तक होती है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने जो ई-साइकिल बनाई है वह यकीनन बहुत किफायती है.
लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर अलर्ट के बीच अब ई-साइकिल और ई-वाहनों का चलन बढ़ा है. ऐसे में इन छात्रों ने सोचा कि ऐसी साइकिल बनाई जाए जो कि बहुत कम खर्च पर तैयार हो. कॉलेज के छात्र जेठाराम गोदारा, कासिम अली, ईश्वर सिंह सहित 14 स्टूडेंट की मेहनत रंग लेकर आई है. साइकिल को बनाने के लिए स्टूडेंट ने अपनी पॉकेट मनी से खर्च किया. अब उन्हें काफी सराहना मिल रही है.