बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार 11 बजे आई रिपोर्ट में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ये सभी ग्रामीण इलाके के हैं. वहीं धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे प्रवासियों पर प्रशासन की सख्त नजर है. इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है.
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय दिया है...इस संकट की घड़ी में मदद लेने से कोई नीचा नहीं हो जाएगाः पायलट
बता दें कि शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक साथ 14 कोरोना पीजिटिव केस सामने आए हैं. ये सभी जोधपुर से लगती सीमा क्षेत्र बालोतरा उपखण्ड की पंचायत समिति कल्याणपुर से हैं. करोना अब गांवों में भी दस्तक देने लगा है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में शुक्रवार को 14 कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आए हैं.
सीएमएचओ ने बताया कि रानीदेशीपुरा में एक, बागलोप में एक, चारलाई में एक, कल्याणपुर में चार, रावलो की ढाणी में एक, बानदरो की ढाणी में एक, देमो की ढाणी में एक, मूल की ढाणी तीन और मालाणी ढाणी में एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के समय लगातार ड्यूटी करने से सहायक प्रोग्रामरों और सूचना सहायकों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बताया जा रहा है कि अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें ज्यादातर महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी ही है. अब बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं.