ETV Bharat / state

बाड़मेर में 3 हजार पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 36 मरीजों की अब तक मौत

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 9:45 PM IST

बाड़मेर जिले में कोरोना प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा. बाड़मेर में गुरुवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना का आंकड़ा 3 हजार पर पहुंच चुका है. जिसमें से अब तक 36 रोगी कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान भी गवां चुके हैं.

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण, Corona in Barmer, Corona positive in Barmer
बाड़मेर जिले में कोरोना प्रसार

बाड़मेर. जिले कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोविड-19 के मामले अब 3 हजार पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में आमजन को इस गम्भीरता से लेने की जरूरत है. समय रहते लोग नहीं समझे तो हालात बेकाबू हो जाएंगे, इस बात से इंकार नही किया जा सकता है.

बता दें कि, गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से बाड़मेर शहर से 7, कोलू गांव में 1, डेडवाली में 1, बायतू में 1, चौहटन के चंदन नगर में 1 और बालोतरा में 1 मरीज सामने आया है. इसके साथ ही जिले भर के कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तक 3 हजार तक पहुंच गया है. मरीजों के जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल टीमों ने पॉजिटिव मरीजों को नजदीकी कोविड केयर सेंटरों में पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: कोविड केयर सेंटर से फरार मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि, बुधवार और गुरुवार को मिला कर 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भिजवाया गया है. सीएमएचओ के अनुसार जिले भर में अब तक 56 हजार 960 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें अब तक 3 हजार कोरोना रोगी सामने आए है. वहीं 36 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि, जिले भर में 293 केस अभी भी एक्टिव हैं. हालांकि 2,671 रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है.

ये पढ़ें: मोदी के 70वें जन्मदिन पर बोले कैलाश चौधरी, कहा- प्रधानमंत्री ने एक मजबूत भारत की नींव रखी है

सीएमएचओ के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लोग बाजारों में या भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक आवाजाही कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल एडवाइजरी की पालना नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि, कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएमएचओ विश्नोई ने बाड़मेर की आमजनता से अपील की है कि, बाजारों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवाजाही कम करें. किसी कारणवश ऐसे स्थानों पर आना-जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने की अपील की.

बाड़मेर. जिले कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोविड-19 के मामले अब 3 हजार पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में आमजन को इस गम्भीरता से लेने की जरूरत है. समय रहते लोग नहीं समझे तो हालात बेकाबू हो जाएंगे, इस बात से इंकार नही किया जा सकता है.

बता दें कि, गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से बाड़मेर शहर से 7, कोलू गांव में 1, डेडवाली में 1, बायतू में 1, चौहटन के चंदन नगर में 1 और बालोतरा में 1 मरीज सामने आया है. इसके साथ ही जिले भर के कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तक 3 हजार तक पहुंच गया है. मरीजों के जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल टीमों ने पॉजिटिव मरीजों को नजदीकी कोविड केयर सेंटरों में पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: कोविड केयर सेंटर से फरार मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि, बुधवार और गुरुवार को मिला कर 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भिजवाया गया है. सीएमएचओ के अनुसार जिले भर में अब तक 56 हजार 960 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें अब तक 3 हजार कोरोना रोगी सामने आए है. वहीं 36 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि, जिले भर में 293 केस अभी भी एक्टिव हैं. हालांकि 2,671 रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है.

ये पढ़ें: मोदी के 70वें जन्मदिन पर बोले कैलाश चौधरी, कहा- प्रधानमंत्री ने एक मजबूत भारत की नींव रखी है

सीएमएचओ के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लोग बाजारों में या भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक आवाजाही कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल एडवाइजरी की पालना नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि, कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएमएचओ विश्नोई ने बाड़मेर की आमजनता से अपील की है कि, बाजारों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवाजाही कम करें. किसी कारणवश ऐसे स्थानों पर आना-जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने की अपील की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.