बाड़मेर. गहलोत सरकार में कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है. सियासी नियुक्तियों और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा जारी है. इसी बीच सोमवार को गहलोत सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बाड़मेर नगर परिषद और बालोतरा नगर परिषद में मनोनीत पार्षदों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें बाड़मेर नगर परिषद में आठ मनोनीत पार्षद बनाए गए. वहीं बालोतरा में तीन मनोनीत पार्षद बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'BSP और निर्दलीय विधायक समर्थन न देते तो आज कांग्रेस की 'पुण्यतिथि' मन रही होती'
बता दें, पिछले लंबे समय से इस तरीके की अटकलें लगाई जा रही थी कि मनोनीत पार्षद को लेकर सरकार जल्द ही नियुक्तियां करेगी. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों नगर परिषदों में गहलोत गुट के कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. जबकि पायलट गुट के कार्यकर्ताओं को किसी भी तरीके की जगह नहीं मिली है. ऐसे में मतलब साफ है, गहलोत गुट के विधायक मेवाराम और मदन प्रजापत की अनुशंसा पर इन पार्षदों को मनोनीत किया गया है.
बाड़मेर में पिछले कई दिनों से कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. विधायक से लेकर मंत्री सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन इसी बीच सरकार ने नगर परिषद के पार्षद सदस्य नियुक्त करके कई मेजर जातियों के प्रतिनिधि को नियुक्त करके कई जातियों को खुश करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी मंत्रीमंडल विस्तार पर अड़े, गहलोत की बढ़ी मुश्किलें
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में बाड़मेर नगर परिषद में 8 पार्षद मनोनीत किए गए हैं, जिसमें हऊआ देवी जांगिड़ सरदारपुरा बाड़मेर, जयराम प्रजापत इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर, नरेश देव सारण महावीर नगर बाड़मेर, किशोर कुमार शर्मा राय कॉलोनी बाड़मेर, मगराज सेन गायत्री चौक नाईयों का पाड़ा बाड़मेर, श्रवण कुमार चारण राय कॉलोनी बाड़मेर, हंसराज सोनी पनघट रोड़ बाड़मेर, भीम सिंह पड़िहार गेहूं रोड़ बाड़मेर को नगर परिषद में पार्षद मनोनीत किया है. वहीं बालोतरा नगर परिषद के तीन पार्षदों को नियुक्त किया गया है.