बाड़मेर. श्री रामलीला कमेटी की ओर से हाई स्कूल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला को देखने से शहर भर के लोग आ रहे हैं. रामलीला कमेटी की ओर से पिछले कई सालों से लगातार रामलीला का मंचन बाड़मेर में किया जा रहा है.
बता दें कि शहर के हाईस्कूल मैदान में श्री रामलीला कमेटी की ओर से 10 दिवसीय रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला 29 सितंबर से शुरू हुई जिसका मंचन 8 अक्टूबर तक किया जाएगा. रामलीला को देखने के लिए शहर भर के लोग आ रहे हैं. गुरुवार को रामलीला में समस्त रामायण का अभिनय किया गया. रामलीला देखने आए दर्शक के अनुसार हाई स्कूल मैदान में पिछले कई सालों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है. लेकिन वक्त के साथ अब धीरे-धीरे लोगों का उत्साह कम होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें. नवरात्रि विशेष: भारत-पाक के बीच कड़वाहट की वजह से इस बार नवरात्रि में 'हिंगलाज माता' के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त
वहीं दर्शकों के अनुसार पहले यहां लोगों का भारी हुजूम उमड़ता था. लेकिन अब पहले जितने आप लोग नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन रामलीला का मंचन करने वाली कमेटी की ओर से बिल्कुल उत्साह कम नहीं हुआ. उसी तरह लगातार मंचन किया जा रहा है.
बाड़मेर में गरबा महोत्सव की धूम
थार नगरी बाड़मेर गुजरात के नजदीक होने के कारण यहां गुजराती गरबो की झलक ज्यादा नजर आती है. हर बार की तरह इस बार भी शहर भर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है. कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स करमा गीत की धुन पर युवक-युवतियों को थिरकने को मजबूर कर रही है. रात गहराने के साथ डांडिया ना टकराने का उत्साह भी बढ़ने लग जाता है. नवरात्रा पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों शहर के गली मोहल्लों में देर रात तक गरबों की धूम है. शाम होने के साथ ही गरबा पंडालों में डांडिया नृत्य की तैयारी शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें. आपणी सरकार: जयपुर उपमहापौर के वार्ड का हाल... 5 साल बीते...सफाई से लेकर सीवर लाइन तक बेहाल
शहर के कल्याणपुरा मार्ग नंबर पांच पर टीएसटी डांडिया नाइट ग्रुप की ओर से गुजराती गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह भक्तों वाली गली में भगवती गरबा ग्रुप, जांभोजी की गली में वाकल गरबा समिति की ओर से गरबों का आयोजन किया जा रहा है.