अंता (बारां). नागदा रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. जिसने ब्लू कलर की जीन्स-पैंट पहन रखी थी. वहीं मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से शिनाख्त की कोशिश की गई. ऐसे में मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की नरोत्तम बैरवा के रूप में पहचान की गई है.
मृतक शादी-शुदा और एक बच्चे का पिता बताया गया है, जो अपने पिता और भाई के साथ अंता में ही रहकर मजदूरी करता था. हेड कांस्टेबल विजेंद्र राठौर ने बताया कि मृतक की पहचान परिजनों द्वारा की गई है. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
बता दें कि मंगलवार रात्रि को नागदा रेलवे फाटक के पास एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया और शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं मृतक के पास मिले मोबाइल से शिनाख्त की कोशिश की गई.
पढ़ेंः कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज
जहां बुधवार को मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को शव सुपुर्द किया गया. बाद में परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव खातोली ले गए.