छबड़ा (बारां). क्षेत्र में धरनावदा मार्ग के हनुवतखेड़ा रोड पर शनिवार को बोरवेल की मशीन पर कार्य करने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.
बापचा थाने के हेड कोंस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि मृतक बलराम माझी छत्तीसगढ़ निवासी बोरवेल मशीन पर कार्य कर रहा था, ऐसे में कार्य करने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया.
ऐसे में साथी मजदूर उसे छबड़ा चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय में रखवा दिया है. बता दें कि छबड़ा क्षेत्र में प्रशासन की बिना स्वीकृति के यहां दर्जनों अवैध बोरिंग मशीनें संचालित है, जो की बिना किसी परमिशन के धड़ल्ले से चल रही है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शादी समारोह में से दुल्हन की मां का बैग चोरी, होटल प्रबंधन पर आरोप
अपने निजी स्वार्थ और उपयोग को लेकर लोग अपने मकानों दुकानों और जमीनों के आगे सरकारी भूमि पर भी निजी बोरवेल कराने से नहीं चूक रहे है. छबड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी अवैध बोरिंग के मामले सामने आने पर भी पुलिस और प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है.