अंता (बारां). जिले के काचरी गांव में एक खेत में निराई-गुड़ाई के कार्य के लिए जा रही महिलाओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लगभग एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई.
सहायक थाना प्रभारी ने बताया कि अटरू के गणेश मंदिर तिराहे से कई मजदूर महिलाएं खेतों पर दिहाड़ी मजदूरी पर जाती है. शनिवार को एक किसान के खेत में मजदूरी करने के लिए महिलाएं ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रही थी, की रास्ते मे ट्रोली पलट गई. जिससे दर्जनभर महिलाये घायल हो गई. जिन्हें बाद में एम्बुलेंस की सहायता से अटरू चिकित्सालय पंहुचाया गया. वहीं एक घायल महिला को बारां रेफर किया गया.
पढ़ें- जयपुर : ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, पैनकार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस से मृतक की हुई पहचान
महिलाओ से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर की तरफ से रोड के नीचे उतारने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वह पलट गई. घटना के बाद महिलाओं में चीख पुकार मच गई. वहीं, घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना के बाद 56 नंबर फाटक से कई लोग चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए. दूसरी ओर पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है.