बारां. जिले के छबड़ा अस्पताल में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मरजीना नाम की महिला घर में सास के साथ हुए विवाद के बाद अस्पताल में उपचार के लिए आई हुई थी. उसी दौरान महिला के बड़े पुत्र शमशाद अस्पताल आया और महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व मरजीना का अपनी सासू से घर पर बर्तन धोने के मामले में नाली से पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के बीच घर पर ही सास और बहू के बीच में जमकर लाते घुसे भी चले. बाद में जब मामला घर के पुरुषों तक पहुंचा तो मरजीना के देवर रईस और जेठ के पुत्र शमशाद ने भी जमकर मारपीट की.
महिला का आरोप है कि इस पूरे विवाद के दौरान उसके साथ सास ने ईटों से मारपीट की है. इसी को लेकर वह अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां भी उसके पीछे-पीछे शमशाद पहुंच गया और जाते ही अस्पताल में मारपीट शुरू कर दी. बताया यह भी जा रहा है कि जब मरजीना के साथ मारपीट की जा रही थी तो उसकी पुत्री ने मरजीना के देवर और जेठ के पुत्र को मारपीट करने से रोका था लेकिन उन्होंने उसके बाद भी मारपीट करना नहीं रोका. फिलहाल मामले में छबड़ा पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का कोई मामला दोनों पक्षों की ओर से दर्ज नहीं करवाया गया है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.