ETV Bharat / state

दिन भर सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला, भूख से बिलखते रहे 5 मासूम... - baran news

बारां के अंता में सड़क किनारे एक महिला बेसुध पड़ी रही लेकिन, किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. कुछ समय बाद आस-पास के लोगों और एसडीपीआई के कार्यकर्ता फिरोज अंसारी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उठाया. जिसके बाद महिला को वापस उसके गांव देवपुरा भेज दिया गया.

बारां न्यूज, rajasthan news
5 बच्चों के साथ सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:23 AM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में दिल को झकझोर कर रख देने वाली एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक महिला सड़क किनारे अपने 5 मासूम बच्चों के साथ बेसुध हालत में दिन भर पड़ी रही. बच्चे पास ही उसके उसके बूख से बिलखते रहे. गनीमत यह रही कि इस दौरान रोड के बालक किसी वाहन की चपेट में नहीं आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

5 बच्चों के साथ सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला

बता दें कि कोटा बारां रोड पर जमना लाल सुमन के पत्थर के स्टॉक के सामने 5 मासूमों के साथ एक महिला दिन भर बेसुध हालत में पड़ी रही, लेकिन इस दौरान किसी का दिल नहीं पसीजा. छोटे छोटे मासूम भूख से बिलखते रहे है. जिन्हें बाद में आस- पास के लोगों ने बिस्किट दिलाए. शाम को एसडीपीआई के कार्यकर्ता फिरोज अंसारी की ओर से प्रशासन को अवगत कराने के बाद महिला की सुध ली गई.

बारां न्यूज, rajasthan news
मासूम भूख से रहे बिलखते

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ये महिला यहां पर दिन भर से बेसुध हालत में पड़ी हुई थी. महिला के पास बैठे मासूमों को भूख से बिलखता देख कर आस-पास के लोगों ने इन्हें बिस्किट दिए और इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने पर तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को उठाया गया. महिला ने बताया कि वह देवपुरा की रहने वाली है और उसके पति की 12 दिन पहले मौत हो गई है. ऐसे में वह बिल्कुल बेसहारा हो गई है. उसकी रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं और ससुराल वाले भी उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते है. ऐसे में वह गांव छोड़कर आ गई है.

पढ़ें- बारां: अंता में वृद्धा आश्रम की छत से गिरी बुजुर्ग महिला, गंभीर हालत में बारां रेफर

बाद में तहसीलदार नवनन्द सिंह ने अपने निजी खर्चे पर उक्त महिला को उसके गांव पंहुचाने की व्यवस्था की. साथ ही नगर पालिका से एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई और ऑटो से महिला को देवपुरा भेजा गया.

अंता (बारां). जिले के अंता में दिल को झकझोर कर रख देने वाली एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक महिला सड़क किनारे अपने 5 मासूम बच्चों के साथ बेसुध हालत में दिन भर पड़ी रही. बच्चे पास ही उसके उसके बूख से बिलखते रहे. गनीमत यह रही कि इस दौरान रोड के बालक किसी वाहन की चपेट में नहीं आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

5 बच्चों के साथ सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला

बता दें कि कोटा बारां रोड पर जमना लाल सुमन के पत्थर के स्टॉक के सामने 5 मासूमों के साथ एक महिला दिन भर बेसुध हालत में पड़ी रही, लेकिन इस दौरान किसी का दिल नहीं पसीजा. छोटे छोटे मासूम भूख से बिलखते रहे है. जिन्हें बाद में आस- पास के लोगों ने बिस्किट दिलाए. शाम को एसडीपीआई के कार्यकर्ता फिरोज अंसारी की ओर से प्रशासन को अवगत कराने के बाद महिला की सुध ली गई.

बारां न्यूज, rajasthan news
मासूम भूख से रहे बिलखते

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ये महिला यहां पर दिन भर से बेसुध हालत में पड़ी हुई थी. महिला के पास बैठे मासूमों को भूख से बिलखता देख कर आस-पास के लोगों ने इन्हें बिस्किट दिए और इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने पर तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को उठाया गया. महिला ने बताया कि वह देवपुरा की रहने वाली है और उसके पति की 12 दिन पहले मौत हो गई है. ऐसे में वह बिल्कुल बेसहारा हो गई है. उसकी रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं और ससुराल वाले भी उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते है. ऐसे में वह गांव छोड़कर आ गई है.

पढ़ें- बारां: अंता में वृद्धा आश्रम की छत से गिरी बुजुर्ग महिला, गंभीर हालत में बारां रेफर

बाद में तहसीलदार नवनन्द सिंह ने अपने निजी खर्चे पर उक्त महिला को उसके गांव पंहुचाने की व्यवस्था की. साथ ही नगर पालिका से एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई और ऑटो से महिला को देवपुरा भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.