छबड़ा (बारां). नदियों में पानी के तेज बहाव के बाद भी लोगों का जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में सोमवार को छीपाबडौद क्षेत्र की परवन नदी में एक दंपती नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. पति तो जैसे-तैसे किनारे लग गया, लेकिन उसकी पत्नी की नदी में डूब जाने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार इकलेरा निवासी दंपती सामान बेचने के लिए हरनावदाशाहजी, सारथल पैदल ही जा रहे थे. दोनों दंपती एक दूसरे का हाथ पकड़कर पुलिया को पार कर रहे थे कि अचानक महिला का पैर फिसल गया और दोनों नदी में बह गए.
पढ़ेंः चूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
जिसमें महिला नदी के मौखे में फंस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय में रखवाया गया है.