अंता (बारां). रायपुरिया में रविवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. जिसके चलते जिला कलेक्टर की ओर से रायपुरिया गांव को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है. वहीं गांव के चारो ओर नाकाबंदी करते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया हैं.
बता दें कि रायपुरिया में पारिवारिक झगड़े में 75 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया था. जिसे परिजनों ने अंता अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से गम्भीर हालत के चलते बुजुर्ग को कोटा रेफर कर दिया गया था. कोटा में जांच के दौरान बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम मच गया. प्रशासन की ओर से रायपुरिया पहुंच कर इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
पढ़ें- टोंक की घटना पर चुप नहीं बैठेगा गुर्जर समाज, कार्रवाई नहीं की तो उतरेंगे सड़कों पर: कालूलाल गुर्जर
जिसके बाद मेडिकल टीम ने रायपुरिया गांव से 15 लोगों के सैंपल और 7 सैंपल अंता अस्पताल के कर्मचारियों के लेकर जांच के लिए बारां भेजे हैं. इसके साथ ही पूरे जोन के लिए 20 टीमों की ओर से 5 किमी के दायरे में आने वाले गांवों का सर्वे किया जाएगा.
पढ़ें- जोधपुर: मदरसे में विस्फोट का मामला, मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने तेज की जांच
वहीं एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने बताया कि रायपुरिया में 75 वर्षीय बुजुर्ग पारिवारिक झगड़े के कारण घायल हो गया था. कोटा अस्पताल में जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद रायपुरिया में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से रायपुरिया को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.