बारां. राजस्थान में गुरुवार को बारां जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने की. बैठक में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह, विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया, जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, एसपी कल्याण मीणा समेत जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे.
दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई बैठक काफी हंगामेदार रही. सांसद और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर (MP Dushyant Singh Scolded Officials) नरेंद्र गुप्ता एवं जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला को जमकर फटकार लगाई. सांसद सिंह ने कहा कि जलवाड़ा में जो पानी की टंकी बनी हुई है, वह सांसद कोष से बनी हुई है. उसके बाद भी आप ने जिला प्रमुख से उसका उद्घाटन क्यों करवा लिया. विधायक पानाचंद मेघवाल ने सांसद सिंह को टोका और गलती मानते हुए बताया कि उस टंकी की पट्टिका पर आपका नाम लिखवा दिया जाएगा.
लेकिन सांसद सिंह उसमें राजी नहीं हुए, जिला पंचायत सीईओ कृष्णा शुक्ला ने जवाब देते हुए (Congress Zilla Parishad Members Created Ruckus) कहा कि टंकी का लोकार्पण दोबारा करवाया जाएगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि को बुलाया जाएगा. वहीं, हंगामेदार बैठक के बीच एक नजारा यह भी देखने को मिला जब सांसद सिंह ने जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को ममबुद्धा तक बोल दिया.
पढ़ें : सांसद दुष्यंत सिंह ने लोकसभा में उठाया Mice Tourism का मुद्दा
पढ़ें : प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति ने कहा, 'मैं भाजपा की', जिलाध्यक्ष बोले-वे अभी पार्टी में नहीं
इसके बाद कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि आप एक अधिकारी को इस तरह के शब्द नहीं बोल सकते. सांसद दुष्यंत सिंह की इस टिप्पणी पर (Baran Collector Narendra Gupta Commented on Dushyant Singh) जिला कलेक्टर ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. आप अपनी भाषा का भी ध्यान रखें.