बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर थाना क्षेत्र के बरल गांव के श्मशान घाट के समीप खारी नदी के तट पर अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
बिजयनगर थाना अधिकारी विजय सिंह रावत ने बताया कि युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. प्रथम दृष्टया शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी पुलिस आत्महत्या और हत्या के दोनों पहलूओं की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नसीराबाद वृताधिकारी बृजमोहन असवाल भी बिजयनगर थाने पहुंचे और जानकारी ली. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढे़ं. अजमेर में राज्य उपभोक्ता मंच की सर्किट बेंच की लंबित मांग तेज, वकीलों ने लगाया जाम
अंता में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
बारां जिले के अंता में नागदा रेल्वे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि नागदा फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग के दोनों पांव कट गए. साथ ही सिर में चोट लगने से बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद उपचार के लिए अंता चिकित्सा लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढे़ं. PRO परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न, 56.32 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
मृतक बुजुर्ग ने पुराना सफेद कुर्ता और लाल किनारीदार सफेद धोती पहन रखी थी. वहीं साथ मे पीला गमछा भी है. मृतक की जेब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर की पर्ची मिली है, जिस पर रामदास लिखा हुआ है. मृतक की की जेब से 2 हजार 360 रुपये भी मिले हैं. वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.