अंता (बारां). जिले के कवाई कस्बे की श्री कृष्णा कॉलोनी में दो मंजिले मकान में गैस लीकेज होने से आग लग गई. मकान में किराए पर रह रहे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से बांरा चिकित्सालय रेफर के लिए रेफर कर दिया गया.
हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा ने बताया कि, दिनेश पटेल इस दो मंजिले मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. हादसे के दौरान दिनेश की पत्नी मालती कमरे के बाहर साफ सफाई कर रही थीं, तभी अचानक उसे गैस रिसाव की बदबू आने लगी, तो उसने दूसरे किराएदार सीयाराम मीणा को उसकी रसोई से गैस रिसाव की सूचना दी.
पढ़ेंः अंता में भी सर्दी का सितम, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिसके बाद सीयाराम गैस बंद करने के लिए रसोई की ओर गए, लेकिन किचन में अंधेरा हो रखा था. रोशनी करने के लिए रसोई घर में लगे बल्ब का स्विच ऑन किया, तो अचानक से आग लग गई. जिसके बाद इस दो मंजिले मकान में आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए. जिन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया गया.