ETV Bharat / state

बारांः गैस रिसाव की वजह से दो मंजिले मकान में लगी आग, दो झुलसे - Anta news

बारां के कवाई में गैस लीकेज होने से दो मंजिले मकान में आग लग गई. जिससे दो लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर कर दिया गया.

बारां गैस रिसव घटना,  Baran news
बारां के दो मंजिले मकान में लगी आग
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 4:17 PM IST

अंता (बारां). जिले के कवाई कस्बे की श्री कृष्णा कॉलोनी में दो मंजिले मकान में गैस लीकेज होने से आग लग गई. मकान में किराए पर रह रहे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से बांरा चिकित्सालय रेफर के लिए रेफर कर दिया गया.

बारां के दो मंजिले मकान में लगी आग

हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा ने बताया कि, दिनेश पटेल इस दो मंजिले मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. हादसे के दौरान दिनेश की पत्नी मालती कमरे के बाहर साफ सफाई कर रही थीं, तभी अचानक उसे गैस रिसाव की बदबू आने लगी, तो उसने दूसरे किराएदार सीयाराम मीणा को उसकी रसोई से गैस रिसाव की सूचना दी.

पढ़ेंः अंता में भी सर्दी का सितम, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिसके बाद सीयाराम गैस बंद करने के लिए रसोई की ओर गए, लेकिन किचन में अंधेरा हो रखा था. रोशनी करने के लिए रसोई घर में लगे बल्ब का स्विच ऑन किया, तो अचानक से आग लग गई. जिसके बाद इस दो मंजिले मकान में आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए. जिन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया गया.

अंता (बारां). जिले के कवाई कस्बे की श्री कृष्णा कॉलोनी में दो मंजिले मकान में गैस लीकेज होने से आग लग गई. मकान में किराए पर रह रहे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से बांरा चिकित्सालय रेफर के लिए रेफर कर दिया गया.

बारां के दो मंजिले मकान में लगी आग

हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा ने बताया कि, दिनेश पटेल इस दो मंजिले मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. हादसे के दौरान दिनेश की पत्नी मालती कमरे के बाहर साफ सफाई कर रही थीं, तभी अचानक उसे गैस रिसाव की बदबू आने लगी, तो उसने दूसरे किराएदार सीयाराम मीणा को उसकी रसोई से गैस रिसाव की सूचना दी.

पढ़ेंः अंता में भी सर्दी का सितम, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिसके बाद सीयाराम गैस बंद करने के लिए रसोई की ओर गए, लेकिन किचन में अंधेरा हो रखा था. रोशनी करने के लिए रसोई घर में लगे बल्ब का स्विच ऑन किया, तो अचानक से आग लग गई. जिसके बाद इस दो मंजिले मकान में आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए. जिन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बारां के लिए रेफर कर दिया गया.

Intro:बारां जिले के कवाई में गैस लीकेज होने से 2 मंजिले मकान में आग लग गयी जिससे 2 लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर किया गयाBody: ।

बारां : कवाई कस्बे की श्री कृष्णा कोलोनी के दो मंजिला मकान में गैस लीकेज होने से आग लग गई।जिससे मकान में किराए से रह रहे दो जने बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 ऐम्बुलेंस से बांरा चिकित्सालय रैफर किया गया ।

हैड कांस्टेबल हैमंत शर्मा ने बताया की
 सीयाराम मीणा पुत्र रामस्वरूप निवासी माधोपुर जिले के निलोनी, गांव थाना कुंडेरा,रेल्वै में नोकरी करता है,
वहीं मालती पटेल पत्नी दिनेश पटेल,निवासी रामनगर
दोनों ही सालपुरा स्टेशन पर एक दो मंजिला मकान में किराए से कमरे लेकर रहते है।
मालती अपने कमरे के बाहर साफ सफाई कर रही थी। अचानक उसे गैस रिसाव की बदबू आने लगी तो उसने सीयाराम एवं अन्य किरायेदारों को इसकी सूचना दी।
सीयाराम मीणा जो कि एक पैर से अपंग है ने उठकर अपनी रसोई का गेट खोला जिसमें अंधेरा हो रहा था। उसने उजाले के लिए रसोईघर में लगे बल्ब का स्विच ऑन किया तो अचानक आग लग गई। दो मंजिले मकान में आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गई वही आग की चपेट में आने से 2 जने झुलस गए जिन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया बाद में दोनों को बारां रेफर कर दिया ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.