ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला माइनर में कूदा, बड़ा हादसा टला - बारां न्यूज

बारां के अंता में नेशनल हाइवे पर गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रोला डिवाइडर रॉन्ग साइड जाकर बस से टकराते हुए माइनर में जा गिरा. गनीमत यह रही कि ट्रोला चालक और बस की सवारियां बाल-बाल बच गयी, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

Baran Accident News, बारां न्यूज
गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला माइनर में कूदा
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:57 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में नेशनल हाइवे पर गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रोला डिवाइडर को कूदते हुए रॉन्ग साइड जाकर बस से टकराते हुए माइनर में जा गिरा. गनीमत यह रही कि ट्रोला चालक और बस की सवारियां बाल-बाल बच गयी, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला माइनर में कूदा

बता दें कि भगवान बोहरा की बाउंड्री के पास कोटा से आ रहा ट्रोला गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर को कूदते हुए रॉन्ग साइड में चला गया. ऐसे में सवारियों से भरी दूसरी साइड में कोटा की तरफ जा रही निजी बस से टकराता हुआ ट्रोला सीधा माइनर में जा कुदा. परन्तु चालक बाल-बाल बच गया. वहीं निजी बस भी पल्टी खाने से बाल-बाल बच गयी. दूसरी ओर ट्रोले से टकराई गाय घायल हो गयी.

पढ़ें- परकोटे में अटका ई रिक्शा...4 महीने बाद भी धरातल पर नहीं आया कोई प्लान

घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को घटना स्थल से दूर खदेड़ा. बता दें कि नेशनल हाइवे के बीच बने डिवाइडर के पेड़ पौधों में आवारा मवेशी मंडराते रहते हैं, जो अचानक रोड पर आ जाते हैं. जिससे वाहन चालकों का एकदम संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना घटित हो जाती है. हाइवे के डिवाइडर के दोनों ओर जाली लगाए जाने को लेकर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से समाचार दिखाया गया था ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके. परन्तु इस समस्या की गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है और इसका खामियाजा वाहन चालकों की भुगतना पड़ रहा है.

अंता (बारां). जिले के अंता में नेशनल हाइवे पर गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रोला डिवाइडर को कूदते हुए रॉन्ग साइड जाकर बस से टकराते हुए माइनर में जा गिरा. गनीमत यह रही कि ट्रोला चालक और बस की सवारियां बाल-बाल बच गयी, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला माइनर में कूदा

बता दें कि भगवान बोहरा की बाउंड्री के पास कोटा से आ रहा ट्रोला गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर को कूदते हुए रॉन्ग साइड में चला गया. ऐसे में सवारियों से भरी दूसरी साइड में कोटा की तरफ जा रही निजी बस से टकराता हुआ ट्रोला सीधा माइनर में जा कुदा. परन्तु चालक बाल-बाल बच गया. वहीं निजी बस भी पल्टी खाने से बाल-बाल बच गयी. दूसरी ओर ट्रोले से टकराई गाय घायल हो गयी.

पढ़ें- परकोटे में अटका ई रिक्शा...4 महीने बाद भी धरातल पर नहीं आया कोई प्लान

घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को घटना स्थल से दूर खदेड़ा. बता दें कि नेशनल हाइवे के बीच बने डिवाइडर के पेड़ पौधों में आवारा मवेशी मंडराते रहते हैं, जो अचानक रोड पर आ जाते हैं. जिससे वाहन चालकों का एकदम संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना घटित हो जाती है. हाइवे के डिवाइडर के दोनों ओर जाली लगाए जाने को लेकर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से समाचार दिखाया गया था ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके. परन्तु इस समस्या की गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है और इसका खामियाजा वाहन चालकों की भुगतना पड़ रहा है.

Intro:बारां जिले के अन्ता में नेशनल हाइवे पर गाय को बचाने के चक्कर मे एक ट्रोला डिवाइडर को कूदते हुए रोग साइड जाकर बस से टकराते हुए माइनर में जा गिरा परन्तु गनीमत यह रही कि ट्रोला चालक तथा बस की सवारियां बाल बाल बच गयी वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था ।Body:

अंता (बारां) बता दे कि भगवान बोहरा की बाउडी के पास कोटा से आ रहा ट्रोला गाय को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर को कूदते हुए रोग साइड में चला गया ऐसे में सवारियों से भरी दूसरी साइड में कोटा की तरफ जा रही निजी बस से टकराता हुआ ट्रोला सीधा माइनर में जा कुदा ।परन्तु चालक बाल बाल बच गया । वही निजी बस भी पल्टी खाने से बाल बाल बच गयी वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था ।दूसरी ओर ट्रोले से टकराई गाय घायल हो गयी ।
घटना के बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर लोगो को घटना स्थल से दूर खदेड़ा ।
आपको बता दे कि नेशनल हाइवे के बीच बने डिवाइडर के पेड़ पौधों में आवारा मवेशी मंडराते रहते है जो अचानक रोड पर आ जाते है जिससे वाहन चालकों का एकदम संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना घटित हो जाती है ।हाइवे के डिवाइडर के दोनों ओर जाली लगाए जाने को लेकर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से समाचार दिखाया गया था ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सके ।परन्तु इस समस्या की गम्भीरता से नही लिया जा रहा है ।और इसका खामियाजा वाहन चालकों की भुगतना पड़ रहा है ।
बाइट - दिनेश कुमार ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अन्ताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.