बारां. जिले की कस्बाथाना पुलिस को चोरी के वारदातों के खिलाफ रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है. कस्बाथाना पुलिस ने तीन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है.
जिले के कस्बा थाना पुलिस थाना क्षेत्र में देखा जाए तो थाना अधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ व एएसआई रमेशचंद्र के नेतृत्व में लगातार चोरी, अवैध कारोबार, अवैध सट्टा को लेकर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को भी ये कार्रवाई की गई.
पढ़ें- खेल-खेल में भरी पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत
पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा के आदेश अनुसार थाना अधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ ने टीम गठित कर इलाके में हुई तीन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस की टीम ने अथक प्रयास किए. जिसमें मुल्जिम माखन लाल जाटव, रामेश्वर जाटव निवासी बूढ़ानोनेरा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- बारां: भील समुदाय ने धूम-धाम से मनाया आदिवासी दिवस
देवरी में सुरेंद्र गोयल की किराना की दुकान हैं. चोरो ने भोयल रोड़ पर एक दुकान के सामने से अलटीनेटर वा बूढानोनेरा से इंजन का पंम्प चुराया था. पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.