ETV Bharat / state

बारां में ऑक्सीजन और चिकित्सा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी: मंत्री प्रमोद जैन भाया

खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार को बारां में कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन और चिकित्सा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी.

Baran Corona Latest News,  Case of corona in baran
मंत्री प्रमोद जैन भाया
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 5:52 AM IST

शाहाबाद (बारां). खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मरीजों की जीवन रक्षा के लिए संवेदनशील और तत्पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी के दबाव के बावजूद चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के साथ आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें- Vaccine की कीमतों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार सहित वैक्सीन कंपनियों को जारी किए नोटिस

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बारां जिले के सीमावर्ती अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना मरीजों के यहां पहुंचने से जिला मुख्यालय पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. इससे ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की मांग बढ़ती जा रही है.

Baran Corona Latest News,  Case of corona in baran
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ली बैठक

जिले में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

मंत्री ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 200 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए अडानी पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है. उन्होंने 4 सप्ताह की अवधि में यह प्लांट लगाए जाने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. साथ ही छबड़ा, अटरू, केलवाड़ा, अंता और मांगरोल में 50-50 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए गैस ऑटोमेटिक जनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए भी अन्य कंपनी की ओर से सीएसआर के माध्यम से भरोसा दिलाया गया है. इससे इन क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सकेगा.

जल्द मिलेंगे खाली सिलेंडर

खान और गोपालन मंत्री ने बताया कि खाली सिलेंडरों की कमी के कारण ऑक्सीजन के परिवहन में असुविधा हो रही थी, जिसे दूर करने के लिए विधायक कोष से स्वीकृत राशि से 300 खाली सिलेंडर अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय को मिल जाएंगे. जिले की निजी फेक्ट्रियों के सिलेंडरों को भी उपयोग लिए जाने की योजना बनाई गई है.

बढ़ा सकेंगे 250 बेड की क्षमता

मंत्री भाया ने चिकित्सा मंत्री से 175 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि यदि जिले को अतिरिक्त ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं और संसाधन उपलब्ध होते हैं तो जिला मुख्यालय पर स्थित संजीवनी, ऑपेरा, राधाकृष्ण, जोनल और गोयल चिकित्सालय में 40-40 बेड व जिला चिकित्सालय में 50 बेड सहित कुल 250 बेड की क्षमता और बढ़ाई जा सकेगी. इससे कोटा मेडिकल कॉलेज पर भी मरीजों का दबाव कम हो सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने जिले की आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है

चिकित्सक और स्टाफ अनुबंध पर लगाने के निर्देश

खान मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यकता अनुसार अनुबंध पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि वर्तमान में चित्तौड़गढ़ से मंगवाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों की समय पर उपलब्धता के लिए वाहनों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 की जाए.

सख्ती से हो कोरोना गाइडलाइन की पालना

मंत्री भाया ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को निर्धारित गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन की अवहेलना और बिना मास्क वाले व्यक्तियों के चालान बनाने सहित आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे बीमारी के संक्रमण पर नियंत्रण हो सके. उन्होंने सब्जी मंडी, फल मंडी, जिला चिकित्सालय सहित आमजन की गतिविधि वाले स्थानों पर नियमित रूप से हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के भी निर्देश दिए.

कांग्रेस नेता ने कोरोना जांच रिपोर्ट में हो रही देरी पर जताई नाराजगी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने कोरोना जांच रिपोर्ट में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना आपदा में जांच और इलाज महत्वपूर्ण है. जिला अस्पताल के अतिरिक्त जिले के अन्य जांच केंद्रों के सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने में 5 से 7 दिन लगते हैं, जो उचित नहीं है. यादव ने बताया कि जांच मशीन की क्षमता 500 जांच प्रतिदिन की है, जबकि वर्तमान में 1500 से 1700 सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए आ रहे हैं. यादव ने शीघ्र जांच क्षमता बढ़ाने और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया है.

शाहाबाद (बारां). खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मरीजों की जीवन रक्षा के लिए संवेदनशील और तत्पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी के दबाव के बावजूद चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के साथ आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें- Vaccine की कीमतों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार सहित वैक्सीन कंपनियों को जारी किए नोटिस

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बारां जिले के सीमावर्ती अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना मरीजों के यहां पहुंचने से जिला मुख्यालय पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. इससे ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की मांग बढ़ती जा रही है.

Baran Corona Latest News,  Case of corona in baran
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ली बैठक

जिले में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

मंत्री ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 200 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए अडानी पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है. उन्होंने 4 सप्ताह की अवधि में यह प्लांट लगाए जाने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. साथ ही छबड़ा, अटरू, केलवाड़ा, अंता और मांगरोल में 50-50 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए गैस ऑटोमेटिक जनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए भी अन्य कंपनी की ओर से सीएसआर के माध्यम से भरोसा दिलाया गया है. इससे इन क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सकेगा.

जल्द मिलेंगे खाली सिलेंडर

खान और गोपालन मंत्री ने बताया कि खाली सिलेंडरों की कमी के कारण ऑक्सीजन के परिवहन में असुविधा हो रही थी, जिसे दूर करने के लिए विधायक कोष से स्वीकृत राशि से 300 खाली सिलेंडर अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय को मिल जाएंगे. जिले की निजी फेक्ट्रियों के सिलेंडरों को भी उपयोग लिए जाने की योजना बनाई गई है.

बढ़ा सकेंगे 250 बेड की क्षमता

मंत्री भाया ने चिकित्सा मंत्री से 175 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि यदि जिले को अतिरिक्त ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं और संसाधन उपलब्ध होते हैं तो जिला मुख्यालय पर स्थित संजीवनी, ऑपेरा, राधाकृष्ण, जोनल और गोयल चिकित्सालय में 40-40 बेड व जिला चिकित्सालय में 50 बेड सहित कुल 250 बेड की क्षमता और बढ़ाई जा सकेगी. इससे कोटा मेडिकल कॉलेज पर भी मरीजों का दबाव कम हो सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने जिले की आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है

चिकित्सक और स्टाफ अनुबंध पर लगाने के निर्देश

खान मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यकता अनुसार अनुबंध पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि वर्तमान में चित्तौड़गढ़ से मंगवाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों की समय पर उपलब्धता के लिए वाहनों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 की जाए.

सख्ती से हो कोरोना गाइडलाइन की पालना

मंत्री भाया ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को निर्धारित गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन की अवहेलना और बिना मास्क वाले व्यक्तियों के चालान बनाने सहित आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे बीमारी के संक्रमण पर नियंत्रण हो सके. उन्होंने सब्जी मंडी, फल मंडी, जिला चिकित्सालय सहित आमजन की गतिविधि वाले स्थानों पर नियमित रूप से हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के भी निर्देश दिए.

कांग्रेस नेता ने कोरोना जांच रिपोर्ट में हो रही देरी पर जताई नाराजगी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने कोरोना जांच रिपोर्ट में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना आपदा में जांच और इलाज महत्वपूर्ण है. जिला अस्पताल के अतिरिक्त जिले के अन्य जांच केंद्रों के सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने में 5 से 7 दिन लगते हैं, जो उचित नहीं है. यादव ने बताया कि जांच मशीन की क्षमता 500 जांच प्रतिदिन की है, जबकि वर्तमान में 1500 से 1700 सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए आ रहे हैं. यादव ने शीघ्र जांच क्षमता बढ़ाने और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 5:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.