ETV Bharat / state

एक ही रात में 4 मकानों के टूटे ताले, 53 हजार नकदी समेत सोने के गहने ले भागे चोर - सोने के आभूषणों की चोरी

बारां के अंता में एक ही रात में 4 मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात चोर नकदी सहित सोने के आभूषण चुरा कर ले गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

एक ही रात में 4 जगह हुई चोरी, 4 robberies occurred in single night, सोने के आभूषणों की चोरी, Theft of gold jewelery
एक ही रात में 4 जगह हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:50 PM IST

अंता (बारां). कस्बे के शिव कॉलोनी में मंगलवार रात को चोरों ने 4 मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें में से 3 मकानों में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा और एक मकान से चोर 53 हजार नकदी सहित सोने की अंगूठी और कानों की बालिया चुरा कर साथ ले गए.

एक ही रात में 4 जगह हुई चोरी

बता दें कि शिव कॉलोनी में चोरों ने पूर्व हेड कांस्टेबल भवर सिंह के मकान को निशाना बनाते हुए 53 हजार नकदी, सोने की अंगूठी और सोने की बलिया चुराई. बाद में एलईडी को रास्ते में छोड़कर भाग निकले. जिससे एलईडी चोरी होने से बच गई. चोरों द्वारा दूसरी चोरी श्याम बिहारी प्रजापत के कमरे का ताला तोड़कर की गई, लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसी तरह तीसरी और चौथी चोरी हरिओम मीणा और राधेश्याम खण्डेलवाल के मकान पर की गई, लेकिन वहां घर के लोग जागे होने के कारण चोर भाग खड़े हुए. कस्बे में एक ही रात में 4 मकानों के ताले टूटने से लोगों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. शिव कॉलोनी में हुई चोरी की सूचना बुधवार सवेरे पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

अंता (बारां). कस्बे के शिव कॉलोनी में मंगलवार रात को चोरों ने 4 मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें में से 3 मकानों में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा और एक मकान से चोर 53 हजार नकदी सहित सोने की अंगूठी और कानों की बालिया चुरा कर साथ ले गए.

एक ही रात में 4 जगह हुई चोरी

बता दें कि शिव कॉलोनी में चोरों ने पूर्व हेड कांस्टेबल भवर सिंह के मकान को निशाना बनाते हुए 53 हजार नकदी, सोने की अंगूठी और सोने की बलिया चुराई. बाद में एलईडी को रास्ते में छोड़कर भाग निकले. जिससे एलईडी चोरी होने से बच गई. चोरों द्वारा दूसरी चोरी श्याम बिहारी प्रजापत के कमरे का ताला तोड़कर की गई, लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसी तरह तीसरी और चौथी चोरी हरिओम मीणा और राधेश्याम खण्डेलवाल के मकान पर की गई, लेकिन वहां घर के लोग जागे होने के कारण चोर भाग खड़े हुए. कस्बे में एक ही रात में 4 मकानों के ताले टूटने से लोगों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. शिव कॉलोनी में हुई चोरी की सूचना बुधवार सवेरे पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.