अंता (बारां). लॉकडाउन के कारण काम बंद होने के चलते दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर अपनी बीबी-बच्चों के साथ पहुंच रहे है. इनमें से कई पैदल चलकतर आ रहा है तो कोई किसी से लिफ्ट मांगकर यहां तक पहुंच रहा है. ऐसे में इनके दर्द का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. कोई पैदल चलकर तो कोई लिफ्ट मांगकर यहां पहुंच रहे है ऐसे में इनकी पीड़ा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
बता दें कि जिले की सीमा पर दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में आ रहे मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें यही रोका जा रहा है. इसके बाद जब ज्यादा संख्या में मजदूर इकट्ठे हो जाते है, तो उन्हें बसों के माध्यम से अपने इलाको में भेजा जा रहा है. हालांकि, यहां ठहरे मजदूरों को प्रशासन की ओर से खाना खिलाने के बाद ही रवाना किया जाता है.
पढ़ें- बारां: जिले की सीमा पर पुलिसकर्मी निभा रहे मानवता का धर्म, मजदूरों को करा रहे नाश्ता
वहीं, सीमा पर पुलिस की ओर से कड़ी चौकसी भी बरती जा रही है. इसके साथ ही सीमा में सिर्फ पासधारी को ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन के बाद से ही जिले की सीमा पर लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही 4 बसों से बारी संख्या मजदूरों को रवाना किया है.
इस बीच बुधवार को एएसपी विजय स्वर्णकार, डीएसपी जिनेंद्र जेन ने भी जिले की सीमा पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि जिले की सीमा पर 24 घंटे पुलिस तैनात है, इस बीच बाहर से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा रहा है.