अंता (बारां). अंता के बम्बोरी मोहल्ले में एक 17 साल के किशोर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाने का मामला सामने आया है. वहीं फांसी लगाने से किशोर की मौत हो गयी है. यह घटना बुधवार शाम की है. किशोर ने अपने मामा के लड़के के कमरे में फांसी लगाई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.
बता दें कि बम्बोरी मोहल्ला निवासी दिलखुश नायक नामक किशोर ने बुधवार शाम अपने मामा के लड़के के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं, खुदकुशी के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. किशोर के फांसी लगाने के दौरान मामा का लड़का कमरे में नही था.
ये पढ़े: जयपुर के इस रेस्टोरेंट में आर्डर से लेकर बिल तक का सारा काम रोबोट करते हैं
वहीं, जब परिजनों को दिलखुश के फांसी लगाने की जानकारी मिली तो, उसे फंदे से उतार कर अंता अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दिलखुश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में किशोर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.