ETV Bharat / state

बुरे फंसे तांत्रिक 'बाबा'! टोने टोटके की आस में 4 लोगों ने बनाया बंदी, सोशल मीडिया का लिया सहारा तो बची जान - बुरा फंसा तांत्रिक

बारां के छबड़ा में एक तांत्रिक (Tantrik) को अपने कार्य सिद्धि के लिए 4 लोगों ने एक महीने तक बंधक बना कर रखा. बचने की उसे तरकीब नहीं मिल रही थी. फिर उसने वो किया जिसके बाद पुलिस खुद उसे बचाने आ गई (Tantrik Rescued By Police).

tantrik rescued
और टोटका काम नहीं आया
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:18 AM IST

छबड़ा (बारां): छबड़ा उपखण्ड क्षेत्र के बापचा थाना के अंतर्गत जेपला गाँव में 4 लोगों ने अपने मंसूबे को पूरा कराने के लिए तांत्रिक बाबा (Tantrik Baba) को पिछले एक महीने से बंधक बना कर रखा था. उनकी चाहत थी कि टोने टोटके (Tona Totka) की मदद से तांत्रिक उनकी बिगड़ी बना दे. बाद में सांस आफत में देख तांत्रिक युवक ने सोशल मीडिया पर मैसेज डाला. मैसेज वायरल (Message Viral) हुआ तो पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया.

शरीर से भूत भगाने की ली लिखित गारंटी, चैक से लिए 50 हजार रुपए, भूत नहीं भगा तो थाने पहुंचा मामला

ये है मामला? : जानकारी के अनुसार बापचा थाना क्षेत्र के जेपला गाँव में अगोड़ी बाबा तांत्रिक नाम के एक युवक को गांव के बुद्धि प्रकाश मेहरा, गुड्डी बाई, जुली और राकेश भाटी ने बंधक बनाया. चारों आरोपी तांत्रिक को रोज यातनाएं दे उस पर जादू टोने का दबाव डालते थे. सट्टेबाज थे तो रोज सट्टे के नम्बर की ''भविष्यवाणी'' करने को भी कहते थे.

कहानी में मोड़ कई हैं ! : प्रकास मेहरा और गुड्डी बाई अपनी बेटी जूली के वैवाहिक जीवन को पटरी पर लाने के लिए भी पीड़ित तांत्रिक जोधराम से टोटका करवा रहे थे. जूली के ससुराल पक्ष से संबंध ठीक ठाक नहीं थे सो आरोपी 5 लोगों को मरवाने के लिए भी पीड़ित की तंत्र साधना का इस्तेमाल करना चाहते थे. बात यहां भी खत्म नही होती.

दरअसल, कुछ साल पहले मेहरा के पुत्र की एक हादसे में मौत हो गई थी. उन्हें इसका भी शक जूली के ससुराल वालों पर था. सो बदले की इसी भावना को अमली जामा पहनाने के लिए उन्होंने तांत्रिक को ही बंधक बना डाला.

ऐसे हुआ खुलासा: पीड़ित जोधाराम ने आरोपियों से तंग आकर मोबाइल के जरिए एक वॉयस मैसेज डाल दिया. मैसेज वायरल हुआ. जिसमें उसने साफ कहा कि उसे बंदी बनाकर जबरन जादू टोना के जरिए गलत काम कराया जा रहा है. बापचा पुलिस ने वीडियो वायरल की पड़ताल के बाद पीड़ित जोधाराम को आरोपियों के घर से आजाद कराया. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

छबड़ा (बारां): छबड़ा उपखण्ड क्षेत्र के बापचा थाना के अंतर्गत जेपला गाँव में 4 लोगों ने अपने मंसूबे को पूरा कराने के लिए तांत्रिक बाबा (Tantrik Baba) को पिछले एक महीने से बंधक बना कर रखा था. उनकी चाहत थी कि टोने टोटके (Tona Totka) की मदद से तांत्रिक उनकी बिगड़ी बना दे. बाद में सांस आफत में देख तांत्रिक युवक ने सोशल मीडिया पर मैसेज डाला. मैसेज वायरल (Message Viral) हुआ तो पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया.

शरीर से भूत भगाने की ली लिखित गारंटी, चैक से लिए 50 हजार रुपए, भूत नहीं भगा तो थाने पहुंचा मामला

ये है मामला? : जानकारी के अनुसार बापचा थाना क्षेत्र के जेपला गाँव में अगोड़ी बाबा तांत्रिक नाम के एक युवक को गांव के बुद्धि प्रकाश मेहरा, गुड्डी बाई, जुली और राकेश भाटी ने बंधक बनाया. चारों आरोपी तांत्रिक को रोज यातनाएं दे उस पर जादू टोने का दबाव डालते थे. सट्टेबाज थे तो रोज सट्टे के नम्बर की ''भविष्यवाणी'' करने को भी कहते थे.

कहानी में मोड़ कई हैं ! : प्रकास मेहरा और गुड्डी बाई अपनी बेटी जूली के वैवाहिक जीवन को पटरी पर लाने के लिए भी पीड़ित तांत्रिक जोधराम से टोटका करवा रहे थे. जूली के ससुराल पक्ष से संबंध ठीक ठाक नहीं थे सो आरोपी 5 लोगों को मरवाने के लिए भी पीड़ित की तंत्र साधना का इस्तेमाल करना चाहते थे. बात यहां भी खत्म नही होती.

दरअसल, कुछ साल पहले मेहरा के पुत्र की एक हादसे में मौत हो गई थी. उन्हें इसका भी शक जूली के ससुराल वालों पर था. सो बदले की इसी भावना को अमली जामा पहनाने के लिए उन्होंने तांत्रिक को ही बंधक बना डाला.

ऐसे हुआ खुलासा: पीड़ित जोधाराम ने आरोपियों से तंग आकर मोबाइल के जरिए एक वॉयस मैसेज डाल दिया. मैसेज वायरल हुआ. जिसमें उसने साफ कहा कि उसे बंदी बनाकर जबरन जादू टोना के जरिए गलत काम कराया जा रहा है. बापचा पुलिस ने वीडियो वायरल की पड़ताल के बाद पीड़ित जोधाराम को आरोपियों के घर से आजाद कराया. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.