अंता (बारां). जिले के अंता में दायी मुख्य नहर के पास नेशनल हाइवे- 27 पर शनिवार को शाम 4 बजे एक गैस का टैंकर के असंतुलित होकर पलटने से 25 वर्षीय टैंकर ड्राइवर प्रयागराज निवासी महेंद्र पाल नामक युवक को गंभीर रुप से चोटें आई है. जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से अंता अस्पताल लाया गया. फिर प्राथमिक उपचार देने के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर हाइवे पर टैंकर के पल्टी खाने से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी मशक्कत के बाद एक साइड से होकर गुजरना पड़ा.
पढ़ें- बारां के अंता से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर 2 बसों की भिड़ंत, 10 से अधिक लोग घायल
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टैंकर के पास खड़े लोगो को दूर कर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया.