अंता (बारां). मांगरोल में नव निर्वाचित नगर पालिका के चेयरमेन कौशल किशोर सुमन के शपथ ग्रहण समारोह आयाजित हुई. वहीं इस समारोह में मुख्य अतिथि खान, गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और विशिष्ट अतिथि विधायक पाना चंद मेघवाल थे. इस दौरान नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमेन कौशल सुमन को शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खान मंत्री प्रमोद जेन भाया ने कहा कि मांगरोल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. भाया ने यहां खेल मैदान, पब्लिक पार्क और माली समाज के लिए छात्रावास खोंलने का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः SPECIAL : सरहदों के दर्द के बीच सोशल मीडिया बना 'फरिश्ता', 72 साल बाद अपनी बिछुड़ी बहन से मिलेगा भाई
साथ ही मंत्री भाया ने मांगरोल से सीसवाली और मांगरोल से बम्बोरी कला जाने वाली सड़क निर्माण कार्य कराने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर नव निर्वाचित चेयरमैन कौशल किशोर ने मांगरोल में विकास कार्य करवाने का वादा किया. वहीं इससे पूर्व वार्ड पार्षदों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया. इस दौरान कस्बें के सैकडों लोग ओर काग्रेंसी कार्यकर्ता मौजूद रहें.