बारां. बारां-झालावाड़ एसीबी ने गुरुवार को बारां जिला मुख्यालय पर सदर थाने के उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. टीम ने आरोपी उपनिरीक्षक सीताराम मीणा को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. झालावाड़ एसीबी के dsp भवानी शंकर मीणा ने बताया कि थाना खानपुर अंतगर्त खटा वदा निवासी परिवादी ने 24 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी में 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार
परिवादी जगदीश ने बताया कि उसका व पड़ोसी के बीच पत्थर डालने को लेकर विवाद चल रहा है. इस पर उपनिरीक्षक सीताराम मीणा मारपीट नहीं करने को लेकर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर परिवादी ने आरोपी उपनिरीक्षक को 2 हजार 18 फरवरी को दे दी और शेष राशि गुरुवार को देना तय हुआ था. परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने एक दिन पूर्व ही मामले का सत्यापन किया और गुरुवार को परिवादी को रुपये देकर भेजा गया. इस पर उपनिरीक्षक को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ कर लिया.