बारां. कोटा रोड सांसद कार्यालय के सामने मिट्टी से भरे डंपर की टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसको लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रात में ही पोस्टमार्टम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. चालक को गिरफ्तार कर डंपर को भी जब्त कर लिया है, अग्रिम कार्रवाई जारी है.
परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए : मृतक के रिश्तेदार नवल किशोर गुर्जर ने बताया कि सुंदलक रोड गजनपुरा निवासी राजकुमार गुर्जर पुत्र छीतर लाल अपने बूढ़े मां-बाप के साथ रहता था, जिनके पालन पोषण के लिए बारां में एक दुकान पर काम करता था. रविवार दोपहर खाना खाने के बाद युवक दुकान पर जा रहा था, इस दौरान सांसद कार्यालय के सामने एक डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया. उनका आरोप है कि पुलिस दबाव बनाकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम करवाना चाह रही थी. हमारी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए.
पढ़ें. Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल
भाजपा के युवा नेता प्रशांत विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि बीते 5 सालों से कलेक्ट्रेट के पीछे मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इन मिट्टी माफियाओं की तानाशाही का शिकार आज एक परिवार हुआ है. हमारी मांग है कि मृतक के मां-बाप को उचित मुआवजा मिले और उनके साथ न्याय हो. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संंबंध में मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.