छबड़ा (बारां). भले ही सुनने में यह अटपटा लगे मगर यह सच है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी के छबड़ा स्थित कुलदेवता मन्दिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को तोड़ हजारों की नकदी चुरा ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इतने बड़े राष्ट्रीय महासचिव के छबड़ा निपानिया स्थित सभी सुविधायुक्त बड़े और विशाल मंदिर में अज्ञात चोरों के जरिए चोरी किए जाने की घटना को लेकर पुलिस भी हतप्रद थी.
वहीं सूचना के बाद छबड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो कैमरे में रात को 4 से 5 अज्ञात नकाबपोश लोगों के चेहरे दिखाई दिए. इन अज्ञात चोरों की ओर से मन्दिर की दान पेटी को उठा और उसके ताले तोड़ पेटी को फेंककर करीबन 80 से 90 हजार की नकदी चुरा ले गए.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : पेट्रोल-डीजल ने कीमतों में बनाया रिकॉर्ड, पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय छबड़ा के निपानिया गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने निपानिया गांव की डूंगरी पर ही उनके पिता की स्मृति में कटारमल मन्दिर के नाम से अपने कुल देवता और शिवजी का बड़ा आलीशान भव्य मंदिर बनवाया है. जहां प्रतिवर्ष उनका सम्पूर्ण परिवार और वो अपने कुल देवता की पूजा करने आते हैं.