अंता (बारां). नेशनल हाइवे 27 पर बटावदी के पास दो बसों की हुई भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दोनों बसें टकराने के बाद डिवाइडर पारकर अलग-अलग पलट गई. हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गई. घटना की जानकारी के बाद 108 मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से बारां जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोटा से तेज गति से बारां जा रही लोक परिवहन की बस असन्तुलित होकर डिवाडर से दूसरी ओर कूद गई. ऐसे में विपरीत दिशा से कोटा जा रही रोडवेज बस से सीधी टकरा गई. जिससे दोनों बसे लड़खडाती हुई रोड के अलग-अलग में गड्ढें में जा गिरी.
ये पढ़ेंः कोटा: JK लोन अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप, 8 माह की गर्भवती महिला की मौत
सूचना मिलने पर अंता थनाधिकारी रूप सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुये रोडवेज बस को नेशनल हाइवे के पास स्तिथ नाले में कूदने से बचा लिया. वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.