बारां (अंता). जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि संक्रमितों का आंकड़ा पहले के मुकाबले कम होने लगा है. लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके बाउजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बारां: अंता में 55 साल के व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
सीसवाली कस्बे में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़भाड के चलते कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडती हुई नजर आई. किराना बाजार और सब्जी मंडी में सवेरे 11बजे तक भीड़ रही. सोशल डिस्टेसिंग की पालना नजर नहीं आई.
पुलिस की भी नहीं सुन रहे!
पुलिस हेड कांस्टेबल नेमिचन्द मय जाप्ते के सब्जी मण्डी में पहुंच कर बार-बार सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील करते है. लेकिन ग्राहकों और दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. सब्जी विक्रेता अपने माल को बेचने और ग्राहक 11बजे से पहले सब्जी खरीदने में व्यस्त रहे. पुलिस द्वारा 11बजे के बाद सख्ती दिखाते हुए सब्जी मण्डी परिसर को खाली कराया गया.