बारां. जिले के छबड़ा क्षेत्र के गुगोर में पार्वती नदी उफान पर है. जिसे पार करने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर ट्यूबों का उपयोग कर रहे हैं. नदी पार करते समय तेज बहाव में बहने का खतरा लगातार बना रहता है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर अभी तक बेखबर ही है.
पढ़ें- BJP पर बरसे जयपुर मेयर, कहा- भाजपा को शहर में विकास और सफाई से कोई मतलब नहीं
ऐसे में लोगो की जिंदगी के साथ सरे आम खिलवाड़ हो रहा है. नदी में ट्यूबों का संचालन अवैध रूप से हो रहा है. नदी के आस पास पुलिस प्रशासन का कोई भी पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं है.
छबड़ा क्षेत्र के गुगोर के बाद पार्वती में उफान से पुलिया डूबने से छबड़ा-गुना वाया फतहगढ़ मार्ग बंद होने से कई गांवों का एमपी से सम्पर्क कट गया है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हो रहे हैं.