ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : महेंद्रजीत मालवीय ने ERCP को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात - Rajasthan Hindi news

जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने शनिवार शाम को बारां में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.

Cabinet Minister Mahendrajit Malviya
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 10:28 PM IST

जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय.

बारां. जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को बारां में प्रेस वार्ता के दौरान महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि लोकसभा में हमारे यहां से 25 सांसद हैं, जल शक्ति मंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री हमारी मदद नहीं कर रहे हैं.

पीएम मोदी मुकर गए : उन्होंने कहा कि 13 जिलों को पानी पहुंचाने वाली इस परियोजना को लेकर लगातार भारत सरकार से मांग करते आए हैं. इस संदर्भ में अब तक भारत सरकार को 11 पत्र भेज चुके हैं. लगातार वार्ताएं भी हो रही हैं. देश के प्रधानमंत्री दो बार राजस्थान आए और ईआरसीपी को प्रारंभ करने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री अपनी बात से मुकर गए हैं. ईआरसीपी जैसी 16 परियोजनाएं देश भर में लागू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर 37000 करोड़ की योजना बनाकर बजट में प्रावधान किया है. इसके टेंडर भी लगा दिए हैं, मगर आचार संहिता लगने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा है. हमारी मांग है कि 90% पैसा भारत सरकार दे और हम 10% पैसा वहन करने को तैयार हैं.

पढे़ं. ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस की यात्रा बारां जिले से, 16 अक्टूबर को चुनाव प्रचार अभियान होगा शुरू

16 अक्टूबर से जन जागरण अभियान : बता दें कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर 16 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी राज्य के 13 जिलों में जन जागरण अभियान की शुरुआत बारां से करने जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत 13 जिलों के कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.

जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय.

बारां. जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को बारां में प्रेस वार्ता के दौरान महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि लोकसभा में हमारे यहां से 25 सांसद हैं, जल शक्ति मंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री हमारी मदद नहीं कर रहे हैं.

पीएम मोदी मुकर गए : उन्होंने कहा कि 13 जिलों को पानी पहुंचाने वाली इस परियोजना को लेकर लगातार भारत सरकार से मांग करते आए हैं. इस संदर्भ में अब तक भारत सरकार को 11 पत्र भेज चुके हैं. लगातार वार्ताएं भी हो रही हैं. देश के प्रधानमंत्री दो बार राजस्थान आए और ईआरसीपी को प्रारंभ करने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री अपनी बात से मुकर गए हैं. ईआरसीपी जैसी 16 परियोजनाएं देश भर में लागू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर 37000 करोड़ की योजना बनाकर बजट में प्रावधान किया है. इसके टेंडर भी लगा दिए हैं, मगर आचार संहिता लगने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा है. हमारी मांग है कि 90% पैसा भारत सरकार दे और हम 10% पैसा वहन करने को तैयार हैं.

पढे़ं. ईआरसीपी के मुद्दे पर कांग्रेस की यात्रा बारां जिले से, 16 अक्टूबर को चुनाव प्रचार अभियान होगा शुरू

16 अक्टूबर से जन जागरण अभियान : बता दें कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर 16 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी राज्य के 13 जिलों में जन जागरण अभियान की शुरुआत बारां से करने जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत 13 जिलों के कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.