छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा तहसीलदार की सूचना पर पुलिस ने बिकने के लिए आ रहे सरकारी गेहूं के कट्टों से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. जब्त शुदा पिकअप में सरकारी बरदान में गेहूं से भरी 40 कट्टी बताई गई हैं.
सीआई रामानंद यादव ने बताया कि सुबह छबड़ा तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि पाली धींगर आड़ी से एक पिकअप जिसमें सरकारी राशन का गेहूं भरा है तथा उक्त गेहूं छबड़ा बिकने के लिए आ रहा है. उक्त सूचना पर सीआई यादव ने मय टीम के साथ छबड़ा निपानिया मार्ग पर सामने से आती हुई एक पिकअप को रोक तलाशी ली, तो पिकअप में सरकारी बारदाने में गेहू की कट्टियां भरी हुई थी.
पढ़ें- महिला सफाईकर्मियों ने उतारा सफाई निरीक्षक के इश्क का भूत
चालक ने उक्त गेहूं को किसी व्यापारी का स्वयं की खरीद का व छबड़ा बेचने के लिए लाना बताया, लेकिन पुलिस ने सरकारी बारदान में गेहूं होने पर उक्त गेहूं से भरी पिकअप को छबड़ा थाने ला खड़ा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला रसद विभाग व छबड़ा तहसीलदार को अवगत करा दिया था. जांच के बाद ही खुलासा होगा कि जब्त पिकअप में राशन का गेहूं है या किसी प्राइवेट व्यापारी का.