अंता (बारां). कस्बे में एक के बाद एक अवैध बजरी के मामले सामने आ रहे है. पुलिस की तरफ से सोमवार रात्रि को अवैध बजरी के मामले में 2 ट्रोला को जब्त किया गया. हेड कॉन्स्टेबल हुसैन मोहम्मद ने बताया कि सोमवार रात्रि को गश्त के दौरान बम्बोरी तिराहे पर बजरी से भरे हुए 2 ट्रोला खड़े थे.
जिनके पास रवन्ना सांगोद और मनोहर थाने का था. लेकिन कस्बे में ही खाली होने की नीयत से दोनों ट्रोलों को खड़ा किया हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा करवाया. इसके साथ ही माइनिंग विभाग को भी सूचित किया गया है.
पढ़ेंः बारांः अंता में सांसद दुष्यंत सिंह ने 20 लाख की लागत से निर्मित क्लास रूम का किया लोकार्पण
बता दें कि कस्बे में अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. पूर्व में भी रायपुरिया में अवैध बजरी से भरे ट्रोले जब्त किए जा चुके हैं. साथ ही खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था. जिसमें 3 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे. सबसे रोचक पहलू तो यह है कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का क्षेत्र होने के बावजूद अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है.