ETV Bharat / state

बारां: जुआरियों पर दबिश देने अंता पहुंची पुलिस...सरपंच खुद खेल रहा था जुआ, 10 गिरफ्तार

बारां के अंता में पुलिस ने रविवार रात जुआरियों पर कार्रवाई की. सूचना मिला थी कि अंता के बड़वा गांव में जुआरियों की टोली नकदी के साथ जुआ खेल रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो सरपंच खुद भी जुआ खेलते रंगे हाथ धरा गया. मामले में पुलिस ने सरपंच समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जुए में इस्तेमाल की जा रही करीब 1.43 लाख की रकम भी जब्त की गई है.

बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज, baran news, rajasthan news
अंता में जुआ खेल रहे सरपंच सहित 10 लोग को गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:33 PM IST

अंता (बारां). जिले में अवैध मादक पदार्थों और जुए-सट्टे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रवि सबरवाल की अगुवाई में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस ने रविवार रात अंता के बड़वा गांव में दबिश दी गई. इस दौरान गांव का सरपंच खुद जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस ने सरपंच समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जुए में इस्तेमाल की जा रही है करीब 1.43 लाख की रकम को भी बरामद किया है.

अंता में जुआ खेल रहे सरपंच सहित 10 लोग को गिरफ्तार

पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से क्षेत्र के सटोरियों और जुआरियों में हड़कंम मच गया. डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि बड़वा में बड़ी धन राशि के साथ ताश के पत्तों से जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली थी.

पढ़ें: लॉकडाउन के चलते शादी कैंसिल होने पर होटल संचालक ने नहीं लौटाई बुकिंग की राशि, मामला दर्ज

सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बड़वा गांव में दबिश दी गई. जिसमें 10 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 43 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

झालावाड़ में रिटायर्ड ASI के घर में हुई चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार...चोरी का माल भी बरामद

शहर के नाला मोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड एएसआई श्यामलाल के घर पर 24-25 अक्टूबर की रात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

अंता (बारां). जिले में अवैध मादक पदार्थों और जुए-सट्टे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रवि सबरवाल की अगुवाई में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस ने रविवार रात अंता के बड़वा गांव में दबिश दी गई. इस दौरान गांव का सरपंच खुद जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस ने सरपंच समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जुए में इस्तेमाल की जा रही है करीब 1.43 लाख की रकम को भी बरामद किया है.

अंता में जुआ खेल रहे सरपंच सहित 10 लोग को गिरफ्तार

पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से क्षेत्र के सटोरियों और जुआरियों में हड़कंम मच गया. डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि बड़वा में बड़ी धन राशि के साथ ताश के पत्तों से जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली थी.

पढ़ें: लॉकडाउन के चलते शादी कैंसिल होने पर होटल संचालक ने नहीं लौटाई बुकिंग की राशि, मामला दर्ज

सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बड़वा गांव में दबिश दी गई. जिसमें 10 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 43 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

झालावाड़ में रिटायर्ड ASI के घर में हुई चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार...चोरी का माल भी बरामद

शहर के नाला मोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड एएसआई श्यामलाल के घर पर 24-25 अक्टूबर की रात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.