अंता (बारां). जिले के अंता में पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. युवक अटरू थाना अंतर्गत खुरी गांव का निवासी है, जिसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर के देसी कट्टा बरामद किया है. साथ ही पुलिस पकड़े गए युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को सुबह 10 बजे दायीं मुख्य नहर के पास देलाहेड़ी रोड पर संदिग्ध घूमते युवक को पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ है. पकड़े गए युवक से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक को देसी कट्टा कहां से प्राप्त मिला है और किस उद्देश्य से वह अपने साथ कट्टा लेकर घूम रहा था.
ये पढ़ें: कामां थाना पुलिस की कार्रवाई, 6 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवकों को छुड़ाया
डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मंगलवार को सवेरे सवा 10 बजे दायीं मुख्य नहर के पास स्थित देलाहेड़ी रोड पर संदिग्ध घूमते हुए जितेंद्र मीना नामक युवक से पूछताछ कर तलाशी ली गयी.
जिसमें उसके पास 315 बोर का देसी कट्टा मिला है. जिस पर पकड़े गए युवक से जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक को कट्टा कहा से प्राप्त हआ और किस उद्देश्य को लेकर घूम रहा था. इस कार्रवाई को सीआई उमेश मेनारिया के नेतृत्व में एएसआई उत्तम सिंह, कांस्टेबल रवि और मनीष कुमार ने अंजाम दिया है.