अंता (बारां). जिले में गत 3-4 माह से लगातार हो रही चोरियां के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हालांकि अभी बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया है. द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा ने बताया, कि क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि के निर्देश पर एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई.
चोरी के मामले में आरोपी बनवारी उर्फ बादल निवासी अंता, छोटू लाल, गिरिराज मीना, लोकेश पंडित और राधेश्याम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके कब्जे से चोरी की 2 बाइक, एलईडी, गैस सिलेंडर रसोई के सामान सहित नकदी वसूल की गई है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: मजदूर चोरी-छिपे निकलने की कर रहे थे कोशिश, पुलिस ने पकड़कर करवाई स्क्रीनिंग
बता दें, कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी बनवारी उर्फ बादल आदतन अपराधी है. जिसके कोटा में बाइक चोरी के और अंता में चोरी के 3 प्रकरण दर्ज है. इसक साथ ही वो स्मेक पीने का भी आदि है. इन चोरी के आरोपियों में छोटू लाल को चोरी के रुपये रखने और राधेश्याम गुर्जर को चोरी का गैस सिलेंडर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चोरी के इस खुलासे में पुलिस हेड कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन का भी विशेष योगदान रहा है.