बारां. जिले की शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के केलवाड़ा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऑनलाइन सोने के सिक्के और मोबाइल मंगवाया था. जिसके बाद ऑर्डर कैंसिल कर पत्थर डालकर वापस कंपनी में भिजवा दिया था. जिसके बाद पार्सल कंपनी के सिक्योरिटी हेड छोटू सिंह राठौड़ ने13 जनवरी को थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया था.
थानाधिकारी हरलाल मीणा और सहायक थानाधिकारी महावीर प्रसाद भार्गव ने बताया कि पार्सल कंपनी के सिक्योरिटी हेड छोटू सिंह राठौड़ ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा समरानिया के डिलीवरी ब्वॉय ललित शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा ने सांगानेर निवासी सुहैल अंसारी पुत्र बबलू अंसारी, हरिपुरा की ढाणी निवासी सुनील बेरवा पुत्र सीताराम और अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी के साथ 10 लाख 48 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है.
साथ ही बताया कि फ्लिपकार्ट, ब्लूस्टोन, पेटीएम जैसी कंपनियों से आरोपी ऑनलाइन आर्डर कर डिलीवरी ब्वॉय ललित शर्मा के साथ मिलकर पार्सल से सामान निकाल कर सामग्री के समान हुबहू वजन की पत्थर और अन्य सामग्री रखकर पैकिंग कर डिलीवरी कैंसिल कर पार्सल को वापस भेज देते थे. अब तक आरोपी तीस चालीस हजार कीमत के तीन चार मोबाइल समेत 170 ग्राम (17 सिक्के) सोने सिक्कों की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं.
पढ़ें- कोटाः मोबाइल शोरूम में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 65 मोबाइल बरामद
जिस पर पुलिस की ओर से थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. थाना स्तर पर गठित टीम ने रविवार को सुहैल अंसारी, सुनील बेरवा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से पीसी रिमांड पर लाकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
ठगी के आरोप में ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा समरानिया के डिलीवरी ब्वॉय ललित शर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जा चुका है. न्यायालय से आरोपी डिलीवरी ब्वॉय ललित शर्मा को जेल भेज दिया गया है.