अंता (बारां). कस्बे में हुई झमाझम बारिश के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम पानी से पूरी तरह लबालब हो चुका है. स्टेडियम में पानी का निकास नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में यहां खूब पानी भर जाता है.
कई दिनों तक इस स्थान पर पानी भरा रहने के कारण यहां पर खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं. ऐसे में खिलाड़ियो को निराश होना पड़ रहा है. उन्हें हाल ही में हो रहे टूर्नामेंट में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: लाहोटी की अमर्यादित टिप्पणी मामला, बीजेपी नेताओं में शुरू हुई पोस्टर जंग
खिलाड़ियों की इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिकअधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. लेकिन, इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जबकि इस स्टेडियम में कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं.