अंता (बारां). जिले का नेशनल हाइवे 27 लंबे समय से दुर्दशा का शिकार बना हुआ है. इस हाइवे पर हो रहे गहरे और चौड़े गड्ढों के कारण अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद इसकी सुध नहीं ली जा रही है.
अंता (बारां) कस्बे से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 27 की सड़क पर अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि हाईवे पर यात्रा करना आपके जान और वाहन दोनों पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि नेशनल हाईवे पर सड़क कम और गड्ढें ज्यादा मिलेंगे. इस हाइवे पर हो रहे लंबे और चौड़े गड्ढों के कारण अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं.
पढ़ें. अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश
इस नेशनल हाइवे 27 पर हो रहे गड्ढों में बरसाती पानी भरे रहने के कारण वाहन चालकों को एकाएक गड्ढे़ नजर नहीं आते हैं. ऐसे में तेजगति से आने वाली गाड़ी इन गड्ढों में कूद जाने से असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाती है.
हाइवे ऑथॉरिटी द्वारा भारी भरकम टोल वसूल करने के बावजूद हाइवे पर हो रहे गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.
कहने को तो यह नेशनल हाइवे 27 कहलाता है परन्तु इसकी हालत गांवों की सड़कों से भी ज्यादा दयनीय हो रही है. रात्रि के समय इस मार्ग से गुजरना वाहन चालकों के लिए और भी ज्यादा भारी साबित हो रहा है.
पढ़ें. बंदूक की नोक पर कार लूट मामले में अजमेर पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार
ऐसा नहीं है कि इस मार्ग से सिर्फ आमजनों की ही आवाजाही होती है. बल्कि इसी मार्ग से रोजाना आला अफसरों सहित नेताओं और मंत्रियों की भी आवाजाही रहती है परन्तु इन गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी द्वारा भारी भरकम टोल वसूली करने के बावजूद भी हाइवे पर लंबे समय से हो रहे गड्ढों की सुध नहीं ली जा रही है. ऐसे में वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरना भारी पड़ रहा है.