ETV Bharat / state

शाहबाद कस्बे में मौज मस्ती करते नज़र आए लोग, मूल सुविधाओं के अभाव ने किया निराश

रविवार का दिन हो और मौज मस्ती न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. और बारां के शाहबाद कस्बा जैसे जगह पर आखिर कौन नहीं जाना चाहेगा. रविवार को शाहबाद कस्बे में भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रही, जहां लोग अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आए. लेकिन पर्यटन स्थल पर कुछ मूल सुविधाओं के अभाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

Rajasthan,Baran,tourists,lack of facilities
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 3:33 AM IST

बारां. जिले से 80 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 27 के किनारे बड़े-बड़े पहाड़ों और जंगलों की हरियाली की गोद में बसा रियासत कालीन शाहबाद कस्बा 'छोटी कश्मीर' के नाम से भी विख्यात है. शाहबाद नगरी चारों ओर से हरियाली की चूनर ओढ़े जन्नत सी नजर आती है, जो नेशनल हाईवे से गुजरते राहगीरों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. और जिसे देख राहगीरों के कदम थम जाते हैं. हरियाली के बीचों-बीच स्थित कुंडा खोह, शाहबाद किला, माधव खोह जैसे पर्यटक स्थलों पर कोटा, बारा, झालावाड़ सहित मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और श्योपुर के दूरदराज इलाकों से मौज-मस्ती करने के लिए पर्यटक, परिवार के साथ यहां आते हैं.

शाहबाद कस्बे में मौज मस्ती करते नज़र आए लोग

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव की तारीख शीघ्र होगी घोषित : मंत्री भंवर सिंह भाटी


रविवार को यहां आए पर्यटकों ने दाल, बाटी और लड्डू की पार्टी कर संडे का लुफ्त उठाया. लेकिन मूल सुविधाओं के अबाव के चलते लोगों के मौज-मस्ती में खलल भी पड़ी. जिसे लेकर लोगों ने बताया कि​ कुंडा खोह पर जाने के लिए रास्ता बदहाल है. इस मार्ग पर संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं. इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह जाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है . जिससे कई बार, बाहर से आने वाले पर्यटक जंगल में ही भटक जाते हैं.

पर्यटकों का कहना है कि पर्यटन स्थलों पर पानी, खाने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो और पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हो सके.पर्यटकों की माने तो अगर इन पर्यटन स्थलों पर पीने का पानी, खाना, लाइट, सड़क और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं होंगी तो पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हो सकेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकेगा.

बारां. जिले से 80 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 27 के किनारे बड़े-बड़े पहाड़ों और जंगलों की हरियाली की गोद में बसा रियासत कालीन शाहबाद कस्बा 'छोटी कश्मीर' के नाम से भी विख्यात है. शाहबाद नगरी चारों ओर से हरियाली की चूनर ओढ़े जन्नत सी नजर आती है, जो नेशनल हाईवे से गुजरते राहगीरों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. और जिसे देख राहगीरों के कदम थम जाते हैं. हरियाली के बीचों-बीच स्थित कुंडा खोह, शाहबाद किला, माधव खोह जैसे पर्यटक स्थलों पर कोटा, बारा, झालावाड़ सहित मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और श्योपुर के दूरदराज इलाकों से मौज-मस्ती करने के लिए पर्यटक, परिवार के साथ यहां आते हैं.

शाहबाद कस्बे में मौज मस्ती करते नज़र आए लोग

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव की तारीख शीघ्र होगी घोषित : मंत्री भंवर सिंह भाटी


रविवार को यहां आए पर्यटकों ने दाल, बाटी और लड्डू की पार्टी कर संडे का लुफ्त उठाया. लेकिन मूल सुविधाओं के अबाव के चलते लोगों के मौज-मस्ती में खलल भी पड़ी. जिसे लेकर लोगों ने बताया कि​ कुंडा खोह पर जाने के लिए रास्ता बदहाल है. इस मार्ग पर संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं. इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह जाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है . जिससे कई बार, बाहर से आने वाले पर्यटक जंगल में ही भटक जाते हैं.

पर्यटकों का कहना है कि पर्यटन स्थलों पर पानी, खाने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो और पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हो सके.पर्यटकों की माने तो अगर इन पर्यटन स्थलों पर पीने का पानी, खाना, लाइट, सड़क और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं होंगी तो पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हो सकेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकेगा.

Intro:संडे की मौज मस्ती, कुंडा खोह पर जमकर पहुंचे पर्यटक, दर्शनीय स्थल पर पर्यटकों की सुविधाओं का अभाव। पक्की सड़क बिजली,पानी के अभाव में परेशान होते हैं पर्यटक पर्यटन विभाग द्वारा सुविधाएं मुहैया कराई जाए तो पर्यटकों की संख्या में हो सकता है इजाफा।Body:संडे की मौज मस्ती, कुंडा खोह पर जमकर पहुंचे पर्यटक, दर्शनीय स्थल पर पर्यटकों की सुविधाओं का अभाव। पक्की सड़क बिजली,पानी के अभाव में परेशान होते हैं पर्यटक पर्यटन विभाग द्वारा सुविधाएं मुहैया कराई जाए तो पर्यटकों की संख्या में हो सकता है इजाफा।

बारां जिले से 80 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 27 के किनारे बड़े-बड़े पहाड़ों और जंगलों की हरियाली की गोद में बसा रियासत कालीन शाहबाद कस्बा छोटी कश्मीर के नाम से भी विख्यात है। शाहबाद नगरी चारों और से हरियाली की चुनर ओढ़े जन्नत सी नजर आती है। नेशनल हाईवे से गुजरते राहगीरों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। और राहगीरों के कदम हम जाते हैं। हरियाली के बीचोंबीच स्थित कुंडा खोह,शाहबाद किला,माधव खोह आदि पर्यटक स्थलो पर कोटा,बारा,झालावाड़ सहित मध्य प्रदेश के गुना,शिवपुरी,श्योपुर के दूरदराज इलाकों से संडे की मौज मस्ती करने के लिए पर्यटक परिवार के साथ पहुंचे।संडे की मौज मस्ती का लुफ्त उठाते दिखाई दिए। दाल,बाटी,लड्डू की पार्टी कर संडे की मस्ती का इंजॉय कर हरियाली का आनंद लिया। लोगों ने बताया कि​ कुंडा खोह पर जाने के लिए रास्ता बदहाल है। इस मार्ग पर संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बाहर से आने वाले पर्यटक जंगल में भटक जाते हैं। इन पर्यटक स्थलों पर पानी,खाने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए।ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके,और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। संडे को बड़ी संख्या में पर्यटक शाहबाद क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। संडे का जमकर लुफ्त उठाया।Conclusion:इन पर्यटक स्थलों पर पीने के पानी,खाने की लाइट की सड़क की सुरक्षा की व्यवस्थाएं होनी चाहिए।ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके,और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। संडे को बड़ी संख्या में पर्यटक शाहबाद क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। संडे का जमकर लुफ्त उठाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.