ETV Bharat / state

बारां: अंता में कृषि विज्ञान केंद्र पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन - स्मारिका का विमोचन

बारां के अन्ता में कृषि विज्ञान केंद्र पर स्वास्थ्य और पोषक सुरक्षा हेतु औषधीय एवं न्यून उपयोग पादप प्रजातियों को लेकर मंगलवार से 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया.

Baran news, बारां की खबर
कृषि विज्ञान केंद्र पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:03 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में कृषि विज्ञान केंद्र पर स्वास्थ्य और पोषक सुरक्षा हेतु औषधीय एवं न्यून उपयोग पादप प्रजातियों को लेकर मंगलवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक राजीव जैन की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रोफेसर केएम गौतम ने की.

कृषि विज्ञान केंद्र पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

प्रोफेसर केएम गौतम ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है, जो उपयोगी न हो. अगर एक-एक पौधा भी पकड़ ली जाए तो नौकरी करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं.

पढ़ें- शर्मनाक! बारां में इलाज के अभाव में 4 साल की मासूम ने तोड़ा दम

डॉ. आईएन गुप्ता ने कहा कि एनटीपीसी और कृषि विज्ञान केंद्र का सार्थक गठजोड़ रहा है. इसी का परिणाम है कि अंता कृषि विज्ञान केंद्र निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के सफलतम 25 साल पूरे होने पर सभी को बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की कामना की. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डीके सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया.

अंता (बारां). जिले के अंता में कृषि विज्ञान केंद्र पर स्वास्थ्य और पोषक सुरक्षा हेतु औषधीय एवं न्यून उपयोग पादप प्रजातियों को लेकर मंगलवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक राजीव जैन की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रोफेसर केएम गौतम ने की.

कृषि विज्ञान केंद्र पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

प्रोफेसर केएम गौतम ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है, जो उपयोगी न हो. अगर एक-एक पौधा भी पकड़ ली जाए तो नौकरी करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं.

पढ़ें- शर्मनाक! बारां में इलाज के अभाव में 4 साल की मासूम ने तोड़ा दम

डॉ. आईएन गुप्ता ने कहा कि एनटीपीसी और कृषि विज्ञान केंद्र का सार्थक गठजोड़ रहा है. इसी का परिणाम है कि अंता कृषि विज्ञान केंद्र निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के सफलतम 25 साल पूरे होने पर सभी को बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की कामना की. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डीके सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.