अंता (बारां). क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी से राहत पाने के जतन में एनटीपीसी में कार्यरत एक सुरक्षा कर्मी आग तापते समय आग में गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से जल गया. सुरक्षा कर्मी को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया.
द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि एनटीपीसी में कार्यरत टोंक देवली निवासी जयसिंह नामक सिक्योरिटी गार्ड तड़काव में ड्यूटी के दौरान कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कुर्सी पर बैठकर अलाव में ताप रहा था. इस दौरान आग के अलाव में गिरने से वह झुलस गया. जिसे बाद में अंता अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंः पोकरण के आसमान में पहली बार कलाबाजियां दिखाएगा राफेल, भारत-फ्रांस के बीच 19 जनवरी से युद्धाभ्यास
दूसरी ओर एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड के आग से जलने की सूचना के बाद एनटीपीसी के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर कमल मीना ने बताया कि आग की चपेट में आने से सुरक्षा कर्मी बुरी तरह से झुलस गया है. ऐसे में इसे कोटा रेफर किया गया है.