ETV Bharat / state

बारांः NTPC ने नगर पालिका को सौंपा 70 लाख की लागत से बना सामुदायिक भवन - राजस्थान न्यूज

बारां के अंता में एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) ने दायीं मुख्य नहर के पास सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था. जिसे बुधवार को नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया गया है.

Barana Anta News, Rajasthan News
एनटीपीसी ने अंता नगर पालिका को सुपुर्द किया सामुदायिक भवन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:02 PM IST

अंता (बारां). एनटीपीसी ने दायीं मुख्य नहर के पास नगर पालिका की भूमि पर 70 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था. मगर कोरोना महामारी के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था. लेकिन अब बुधवार को इस सामुदायिक भवन को नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया है. इस मौके पर एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े और एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा भी मौजूद रहे.

एनटीपीसी ने अंता नगर पालिका को सुपुर्द किया सामुदायिक भवन

एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े ने कहा कि, कस्बे में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए कस्बे के लोगों के लिए 70 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाया गया है. ताकि कस्बे के लोग इसका किसी भी आयोजन में सदुपयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि, एनटीपीसी समय समय पर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार निभाते हुए कई निर्माण कार्य करा चुकी है. चाहे वो स्कूल के लिए भवन निर्माण की बात हो या सामुदायिक भवन निर्माण कार्य. ऐसे कार्यों में एनटीपीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती चली आ रही है.

इस अवसर पर एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने कहा कि, एनटीपीसी द्वारा बनवाए गए इस सामुदायिक भवन से कस्बे के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इसका सदुपयोग होना चाहिए. साथ ही कार्यक्रम के अंत मे पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष गोर ने एनटीपीसी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

बता दें कि, एनटीपीसी द्वारा नगर पालिका को सुपुर्द किए गए इस सामुदायिक भवन में फिलहाल विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण आम जन को अभी इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. विद्युत कनेक्शन होने के बाद ही इसका समुचित लाभ आमजन को मिलेगा. अब देखना ये है कि, नगर पालिका कब तक विद्युत कनेक्शन करा पाती है. वहीं दूसरी ओर इस सामुदायिक भवन तक पंहुचने के लिए अभी तक कोई रोड निर्माण कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में बारिश के दिनों में सामुदायिक भवन तक पंहुचना बड़ा मुश्किल रहेगा.

अंता (बारां). एनटीपीसी ने दायीं मुख्य नहर के पास नगर पालिका की भूमि पर 70 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था. मगर कोरोना महामारी के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था. लेकिन अब बुधवार को इस सामुदायिक भवन को नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया है. इस मौके पर एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े और एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा भी मौजूद रहे.

एनटीपीसी ने अंता नगर पालिका को सुपुर्द किया सामुदायिक भवन

एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े ने कहा कि, कस्बे में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए कस्बे के लोगों के लिए 70 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाया गया है. ताकि कस्बे के लोग इसका किसी भी आयोजन में सदुपयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि, एनटीपीसी समय समय पर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार निभाते हुए कई निर्माण कार्य करा चुकी है. चाहे वो स्कूल के लिए भवन निर्माण की बात हो या सामुदायिक भवन निर्माण कार्य. ऐसे कार्यों में एनटीपीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती चली आ रही है.

इस अवसर पर एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने कहा कि, एनटीपीसी द्वारा बनवाए गए इस सामुदायिक भवन से कस्बे के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इसका सदुपयोग होना चाहिए. साथ ही कार्यक्रम के अंत मे पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष गोर ने एनटीपीसी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

बता दें कि, एनटीपीसी द्वारा नगर पालिका को सुपुर्द किए गए इस सामुदायिक भवन में फिलहाल विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण आम जन को अभी इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. विद्युत कनेक्शन होने के बाद ही इसका समुचित लाभ आमजन को मिलेगा. अब देखना ये है कि, नगर पालिका कब तक विद्युत कनेक्शन करा पाती है. वहीं दूसरी ओर इस सामुदायिक भवन तक पंहुचने के लिए अभी तक कोई रोड निर्माण कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में बारिश के दिनों में सामुदायिक भवन तक पंहुचना बड़ा मुश्किल रहेगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.