बारां. जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है. यहां बाइक चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई देता. चोर सीसीटीवी कैमरे के सामने से बाइक चोरी कर ले जाते हैं.
पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बनी रह जाती है. बाइक चोरी की ताजा घटना सीताबाड़ी रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में देखने को मिली. जहां अस्पताल परिसर में एक मरीज की बाइक चोरी हो गई.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: लोडिंग ऑटो चलाने वाले पिता का सपना, बेटे ने CA बनकर किया पूरा
जानकारी के अनुसार शाहबाद के बेहटा निवासी सन्तोष राठौड़ अस्पताल में अपनी पत्नी प्रेमलता राठौड़ का इलाज कराने आया था और डाक्टर को दिखाने के बाद बाहर आया तो उसे अपनी बाइक वहां से गायब मिली. बाद में जब अस्पताल में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद बाइक चालक ने थाने में मामला दर्ज करवाया.