ETV Bharat / state

Body of minor girl found : नदी में तैरता मिला नाबालिग बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस

बारां के अंधेरी नदी से एक नाबालिग बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

Body of minor girl found
Body of minor girl found
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 2:03 PM IST

बारां. जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र स्थित अंधेरी नदी से गुरुवार को एक नाबालिग बच्ची का शव बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर छीपाबड़ौद से छबड़ा की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिए, जिसके कारण बमोरी घाटा पुलिस चौकी के बाहर जाम लग गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों संग समझाइश कर प्रदर्शन को खत्म कराया. परिजनों की मांग है कि मामले में दो दिन में उचित कार्रवाई के साथ ही अविलंब मुआवजा दिया जाए. इस पर पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात गई है.

परिजनों का आरोप है कि नाबालिग बच्ची की हत्या की गई है. ऐसे में इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र निवासी एक बच्ची बीते 27 सितंबर को स्कूल गई थी, लेकिन वो स्कूल से घर नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, 28 सितंबर को बच्ची का शव अंधेरी नदी में तैरता मिला.

इसे भी पढ़ें - Alwar Crime : बहरोड में 10 साल के बच्चे की हत्या, खेत में शव फेंककर फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, परिजनों ने जिन पर हत्या का शक जताया है, उनकी संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है.

बारां. जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र स्थित अंधेरी नदी से गुरुवार को एक नाबालिग बच्ची का शव बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर छीपाबड़ौद से छबड़ा की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिए, जिसके कारण बमोरी घाटा पुलिस चौकी के बाहर जाम लग गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों संग समझाइश कर प्रदर्शन को खत्म कराया. परिजनों की मांग है कि मामले में दो दिन में उचित कार्रवाई के साथ ही अविलंब मुआवजा दिया जाए. इस पर पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात गई है.

परिजनों का आरोप है कि नाबालिग बच्ची की हत्या की गई है. ऐसे में इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र निवासी एक बच्ची बीते 27 सितंबर को स्कूल गई थी, लेकिन वो स्कूल से घर नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, 28 सितंबर को बच्ची का शव अंधेरी नदी में तैरता मिला.

इसे भी पढ़ें - Alwar Crime : बहरोड में 10 साल के बच्चे की हत्या, खेत में शव फेंककर फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, परिजनों ने जिन पर हत्या का शक जताया है, उनकी संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.